अयोध्या के राम मंदिर परिसर में तीर्थयात्री सुविधा केंद्र और अन्य इकाइयों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. दिसंबर 2023 में राम लला का दर्शन शुरु हो जाने की उम्मीद है. मंदिर निर्माण समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है, ‘मंदिर का निर्माण कार्य योजना के अनुसार हो रहा है और दिसंबर 2023 से भक्तों को भगवान श्रीराम की पूजा करने का अवसर मिलने लगेगा.’