Friday, November 22, 2024

Yogi Government ने 25 नवम्बर को घोषित किया No Nonveg Day

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार Yogi Government ने नॉनवेज खाने वालों के लिए एक आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश ने नॉन वेज लवर्स को तगड़ा झटका दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 नवंबर यानी शनिवार को मांस रहित दिवस यानी  नो नॉन-वेज डे घोषित कर दिया है.साधु टीएल वासवानी की जयंती को देखते हुए योगी सरकार ने यह फैसला लिया.सरकार के इस फैसले से  शनिवार को यूपी में मीट मच्छी की दुकानें और बूचड़खाने सब बंद रहेंगे.

Yogi Government
Yogi Government

Yogi Government ने आदेश किए जारी

योगी सरकार के इस फैसले को लेकर विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व और साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन पर प्रदेश भर में सभी मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रखने के आदेश दिए है.इसके साथ ही इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए भी कहा गया है.विशेष सचिव ने सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर ये सूचना दी.

कौन है साधु वासवानी

साधू थांवरदास लीलाराम वासवानी 25 नवंबर 1879 को पैदा हुए थे.यह भारत के शिक्षाविद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे.इन्होंने शिक्षा में मीरा आन्दोलन चलाया. पुणे में इन्होंने साधु वासवानी मिशन की स्थापना की.साधु वासवानी ने जीव हत्या बंद करने के लिए जीवन भर प्रयास किया.वह सभी जीवों को एक मानते थे.जीवों के लिए उनके मन में बड़ा प्रेम था.जीव हत्या रोकने के बदले वे अपना शीश तक कटवाने के लिए तैयार थे.

इस दिन को अभय और हिंसा रूप में मनाने का उद्देश्य

उच्च अधिकारियों को लिखे गए पत्र में कहा गया कि प्रदेश के महापुरूषों एवं अहिंसा के सिद्धांत पर चलने वाले युग पुरूषों के जन्मदिन और कुछ प्रमुख धार्मिक पर्वो को ‘अभय’ अथवा ‘अहिंसा’ दिवस के रूप में मनाये जाने का उद्देश्य है.महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, साधु टी एल वासवानी एवं शिवरात्रि के महापर्व पर प्रदेश की समस्त स्थानीय निकायों में पशुवधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बन्द रखे जाने के निर्देश किए गए हैं.25 नवंबर को भी मांस रहित दिवस घोषित कर दिया है

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news