Thursday, November 21, 2024

LakhiSarai shoot out: एक ही परिवार के 6 लोगों के गोलीकांड ने लिया राजनीतिक रंग, विजय सिन्हा ने लगाया जेडीयू नेता को बचाने का आरोप

मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा लखीसराय पहुंचे. विजय सिन्हा ने यहाँ छठ के दौरान एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली मारे जाने के मामले में सरकार को घेरा और कहा कि इस मामले में जनता दल यू अपने नेता को बचाने का काम कर रही है.

जेडीयू नेता का नाम लेकर लगाया आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा कि, “धिक्कार है ऐसी सरकार को, हस्तिनापुर के गुलाम (लखीसराय प्रशासन) अपने आका के इशारे पर सत्ता संरक्षित अपराधी को बचाने के लिए केस को भटका कर डेली कमाने खाने वाले एक गरीब ब्राह्मण परिवार को न्याय से वंचित रखना चाहतीं है.”
विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि इस मामले में जेडीयू नेता और लखीसराय के नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान का नाम आ रहा है. उन्होंने कहा कि ये प्रेम प्रसंग का नहीं बालू मापिया, शराब माफिया और बदमाशों के सिंडिकेट का मामला है जिसका सरगना जेडीयू के नेता हैं.

किसे ने नहीं पूछा गरीब ब्राह्मण परिवार को-विजय सिन्हा

लखीसराय में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा, जदयू के लोग इतने संवेदनशील है की मुख्यमंत्री न उप मुख्यमंत्री और न यहां के स्थानीय सांसद शोक संवेदना व्यक्त किए और ना ही किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया दे पा रहे हैं. यह क्या संकेत करता है? बिहार की जनता के दुख और दर्द से उनको कुछ लेना देना नहीं है. ऐसी संवेदनहीनता का जवाब, जनता जल्द देगी.

क्या है पूरा मामला

19 नवंबर रविवार को छठ पर्व के तीसरे दिन लखीसराय शहर के कबैया थाना अंतर्गत पंजाबी मुहल्ले में शाम को घाट से से छठ का अर्ध्य देकर लौट रहे एक ही परिवार के छह लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी थी. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी. जो आपस में भाई बहन हैं.
हमला शशि भूषण नाम के शख्स के परिवार पर हुआ. हमले में शशि भूषण के दो बेटे चन्दन झा और राजेंद्र झा समेत बेटी दुर्गा झा की मौत हो गई. जबकि खुद शशि भूषण, उनकी पत्नी और उनका एक बेटा घायल हैं
मामला एकतरफ़ा प्यार बताया जा रहा था. मामले में आरोपी आशीष चौधरी जबरदस्ती दुर्गा झा से शादी करना चाहता था. जिसका लड़की और उसके घरवालों ने विरोध किया था.

ये भी पढ़ें-Uttrakhand Tunnel Collapse: मैं अच्छा हूं, आप लोग घर जाइए, परिजन से बोला टनल में फंसा मज़दूर, पीएम ने भी ली बचाव अभियान की जानकारी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news