मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा लखीसराय पहुंचे. विजय सिन्हा ने यहाँ छठ के दौरान एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली मारे जाने के मामले में सरकार को घेरा और कहा कि इस मामले में जनता दल यू अपने नेता को बचाने का काम कर रही है.
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 22, 2023
जेडीयू नेता का नाम लेकर लगाया आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा कि, “धिक्कार है ऐसी सरकार को, हस्तिनापुर के गुलाम (लखीसराय प्रशासन) अपने आका के इशारे पर सत्ता संरक्षित अपराधी को बचाने के लिए केस को भटका कर डेली कमाने खाने वाले एक गरीब ब्राह्मण परिवार को न्याय से वंचित रखना चाहतीं है.”
विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि इस मामले में जेडीयू नेता और लखीसराय के नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान का नाम आ रहा है. उन्होंने कहा कि ये प्रेम प्रसंग का नहीं बालू मापिया, शराब माफिया और बदमाशों के सिंडिकेट का मामला है जिसका सरगना जेडीयू के नेता हैं.
विजय सिन्हा ने इस मामले में जेडीयू नेता और लखिसराय के नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान का नाम लेकर आरोप लगाया कि घटना प्रेम प्रसंग की नहीं बल्कि जमीन और शराब माफिया ने अंजाम दी है. #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/hAZve9iGHF
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 22, 2023
किसे ने नहीं पूछा गरीब ब्राह्मण परिवार को-विजय सिन्हा
लखीसराय में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा, जदयू के लोग इतने संवेदनशील है की मुख्यमंत्री न उप मुख्यमंत्री और न यहां के स्थानीय सांसद शोक संवेदना व्यक्त किए और ना ही किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया दे पा रहे हैं. यह क्या संकेत करता है? बिहार की जनता के दुख और दर्द से उनको कुछ लेना देना नहीं है. ऐसी संवेदनहीनता का जवाब, जनता जल्द देगी.
नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में सरकार पर संवेदनहीन होने का भी आरोप लगाया और कहा कि किसी ने भी गरीब ब्राह्मण परिवार के लिए एक ट्वीट भी नहीं किया. #Bihar #BiharNews #biharcm #BiharPolice #lakhisarai pic.twitter.com/nKPWW1xuzO
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 22, 2023
क्या है पूरा मामला
19 नवंबर रविवार को छठ पर्व के तीसरे दिन लखीसराय शहर के कबैया थाना अंतर्गत पंजाबी मुहल्ले में शाम को घाट से से छठ का अर्ध्य देकर लौट रहे एक ही परिवार के छह लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी थी. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी. जो आपस में भाई बहन हैं.
हमला शशि भूषण नाम के शख्स के परिवार पर हुआ. हमले में शशि भूषण के दो बेटे चन्दन झा और राजेंद्र झा समेत बेटी दुर्गा झा की मौत हो गई. जबकि खुद शशि भूषण, उनकी पत्नी और उनका एक बेटा घायल हैं
मामला एकतरफ़ा प्यार बताया जा रहा था. मामले में आरोपी आशीष चौधरी जबरदस्ती दुर्गा झा से शादी करना चाहता था. जिसका लड़की और उसके घरवालों ने विरोध किया था.