पंजी : गोवा में आज से 54वें अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल IFFI 2023 Goa की शुरुआत हुई है. शाम 5 बजे बोम्बोलिम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गान के साथIFFI 2023 Goa फेस्टिवल की औपचारिक शुरुआत हुई. 20 नवंबर यानी आज से शुरु हुआ ये फिल्म फेस्टवल 28 नवंबर तक चलेगा. इसमें अलग अलग भाषाओं की 270 फिल्में स्क्रीन की जायेगी.
IFFI 2023 Goa के ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे सितारे
ओपनिंग सेरेमनी में सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ गोवा के सीएम प्रमोत सावंत,अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ मौजूद दिखी. गोवा में होने वाला ये इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया IFFI 2023 Goa की शुरुआत 1952 में हुई थी और इसे एशिया के सबसे बड़े फिल्म फस्टिवल में से एक माना जाता है.
Visuals of the opening ceremony of the 54th International Film Festival of India 2023, being held in Goa.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/NbwGH3nSAC
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2023
आज से शुरु हुए इस अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हालिवुड एक्टर कैथरीन जेटा जोन्स, बालीवुड एक्टर सलमान खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर , श्रेया घोषाल . पंकज त्रिपाठी, नुसरत भरुचा, आयुष्मान खुराना, विद्या बालन, विक्की कौशल, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ मलहोत्रा जैसे सितारे भी शामिल हो रहे हैं.
54वें अंतराष्ट्रीय फेस्टिवल में किन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग ?
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिल्म फेस्टिवल में ओपनिंग स्पीच देते हुए कहा कि 54वें आईएफएफआई में 13 वर्ल्ड वाइट प्रीमियर, 18 इंटरनेशनल प्रीमियर, 62 एशिया प्रीमियर और 89 भारतीय प्रीमियर किये जायेंगे. भारतीय पैनोरमा अनुभाग में 25 फीचर फिल्मों के साथ-साथ 20 गैर-फीचर फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी.
VIDEO | "The 54th IFFI will showcase 13 worldwide premiers, 18 international premiers, 62 Asia premiers, and 89 India premiers. 25 feature films as well as 20 non-feature films will be showcased in the Indian panorama section," says Union minister @ianuragthakur at the opening… pic.twitter.com/ZsTh4mUw79
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2023
फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत ब्रिटीश फिल्म कैटिंग डेस्ट से हुई है. ये एक ऐसी महिला की कहान है ज अपने अपराधी पति को छोड़ा चाहती है.
फिल्म फेस्टिवल में 45 हिंदी फीचर फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए रखा गया है.इसमें राधिका मदान की फिल्म सना का प्रीमियर होगा.. सना इससे पहले शंघाई फिल्म फेस्टिवल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न, सांता बारबारा इइंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जेस बड़े फिल्म फेस्टिवल मे स्क्रीन की जा चुकी है. इस का अलावा सलमान खान प्रोडक्शन मे बनी फिल्म फर्रे को भी यहां स्क्रीन किया जायेगा. इन फिल्मों के साथ साथ कंतारा, गुलमोहर, सिर्फ एक बंदा काफी है.. जैसी फिल्में भी स्क्रीनिंग के लिए शार्ट लिस्ट की गई है.