Friday, November 28, 2025

Bhojpuri Film ‘Rajaram’ में विलेन की भूमिका में नज़र आएंगे आर्यन बब्बर,दिलचस्प है फिल्म राजाराम

- Advertisement -

मुंबई :  फिल्म रेड्डी में सलमान खान से लोहा ले चुके आर्यन बब्बर अब टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म Rajaram में मुख्य विलन की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो भोजपुरी फिल्मों के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव से टक्कर लेंगे.

फिल्म Rajaram की शूटिंग इन दिनों गोरखपुर के खूबसूरत लोकेशन्स पर चल रही है. इस फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं . फिल्म की मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव और राहुल शर्मा नजर आने वाले हैं. उनके अपोजिट आर्यन बब्बर की भूमिका विलन के रूप में देखने वाली होगी. इस फिल्म के निर्माता पराग पाटिल और राकेश रौशन सिंह हैं.

Rajaram Film
                                                                        Rajaram Film

Rajaram में मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण – आर्यन बब्बर

आर्यन बब्बर ने फिल्म राजाराम को लेकर कहा कि यह बड़े बैनर की फिल्म है और यह मेरे लिए बड़ी ऑपर्च्युनिटी है. फिल्म की कास्ट एंड क्रू बेहद उत्साहित करने वाली है. इस फिल्म में मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है. इसके किरदार को जीवंत करने की मैं पूरी कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि पराग पाटिल के नेतृत्व में यह फिल्म बेहद अच्छी बनने वाली है. यह मुझे पूरा विश्वास है.

फिल्म का हर किरदार महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि यह फिल्म जब पर्दे पर आएगी तो लोग इसे खूब पसंद करेंगे और हमारी फिल्म से जुड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि जब से मैं इस फिल्म का हिस्सा बना हूं, तब से मेरा पूरा फोकस फिल्म पर ही है और गोरखपुर के लोकेशन में मैं इस फिल्म की शूटिंग में पूरी तरह से व्यस्त हूं. आगे जब फिल्म रिलीज होगी, तब दर्शकों को पता चल जाएगा.

फिल्म Rajaram के कास्ट और क्रू

फिल्म Rajaram में मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान,सुबोध सेठ,विनोद मिश्रा,के के गोस्वामी,संजय पाण्डेय, अमित शुक्ला,जे पी सिंह,डॉ यादवेंद्र यादव,संजीव मिश्रा,दीपक सिन्हा,भानु पाण्डेय और निशा तिवारी हैं. डीओपी आर आर प्रिंस, लेखक अरविंद तिवारी और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का होगा. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. मार्केटिंग विजय यादव का है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news