Monday, December 23, 2024

BIGGBOSS 17: Ankita Laukhande और Vicky के रिश्ते पर उठे सवाल, देवोलीना ने किया ट्ववीट

BIGGBOSS 17: टीवी का जाना माना रियलिटी शो BIGGBOSS 17 इस बार कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि इस बार BIGGBOSS 17 के हाउस में लव ट्राइंगल और कपल्स के बीच जमकर झगडे देखने को मिल रहे हैं. इन कंटेस्टेंट में जो कपल सबसे ज्यादा फेमस हो रहा है वो हैं Ankita Laukhande और Vicky Jain. इस कपल के झगडे होते ही रहते है, जो दर्शकों के लिए भी अब आम बात हो गई है. BIGGBOSS 17 को देख कर ऐसा लग रहा है कि यहां खिलाड़ी खेलने कम और आपस में झगड़ा करने ज्यादा आये हैं.

BIGGBOSS 17 में अंकिता-विक्की जैन के रिश्ते पर सवाल

विक्की जैन ने अपने गेम से दर्शकों का दिल जीत लिया है, वहीं  ऐसा लग रहा है कि उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे  अभी इस गेम को खुलकर नहीं खेल रही हैं. वो धीरे धीरे अपने गेम को सुधारने की कोशिश कर रही हैं. इन दोनों कपल के रिश्ते की असलियत भी धीरे धीरे सामने आ रही है. दूसरी तरफ एक बार फिर इन दोनों के बीच झगड़े देखने को मिले. इन दोनों के लगातार झगड़ों को देखकर टीवी एक्ट्रेस और पूर्व बिग बास कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी Devoleena Bhattacharjee ने इनके रिश्ते पर सवाल उठाया है.

BIGGBOSS ANKITA LOKHANDE VIKKY JAIN
BIGGBOSS ANKITA LOKHANDE VIKKY JAIN

देवोलीना ने ट्वीट करते हुआ लिखा ‘विक्की भैया का गुस्सा कहीं उनकी पतन की वजह ना बन जाए, जब बिग बॉस ने इतना सर चढ़ाया है तो तान के तो चलेंगे ही. लेकिन जिस तरीके से वह अपनी पत्नी के साथ बर्ताव करते हैं, वह सही नहीं है. कहीं विक्की जैन अपनी इंडिवीजुएलिटी दिखाने के चक्कर में अपनी पर्सनल लाइफ ही बर्बाद न कर लें. जिस तरीके से विक्की जैन अंकिता लोखंडे पर चिल्लाते है मुझे अच्छा नहीं लगता.’

देवोलीना भट्टाचार्जी के इस ट्ववीट के बाद लोग अलग अलग कमेंट कर रहे हैं. एक एंटरटेन यूजर ने लिखा – विक्की भैया ठीक है, अंकिता उन्हें कूड़े की तरह ट्रीट करती हैं. बिग बॉस में विक्की भैया भी गेम खेलना आए हैं. अंकिता लोखंडे की बेबी सिटिंग करने नहीं आए हैं. तो एक यूजर ने भी कुछ ऐसा ही लिखा ‘ये गेम कपल्स के लिए है ही नहीं’.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news