Saturday, November 9, 2024

Ritesh Pandey का नया गाना “यूपी बिहार जगमगाए लागल” काफी में चर्चे में है ,दर्शको ने दिया ढेर सारा प्यार

महापर्व छठ पूजा के अवसर पर Ritesh Pandey का नया गाना “यूपी बिहार जगमगाए लागल” हाल ही में रिलीज़ हुआ है, रीलीज के साथ ही ये गाना काफी चर्चा में है. ये गाना रिलीज के साथ ही वायरल होने लगा है. गाने में रितेश पांडेय छठ घाट पर बैठकर छठ पूजा के आगमन पर ये गाना गा रहे है और बता रहे हैं कि किस तरह यूपी बिहार के लोगों के बीच छठ पूजा का इंतजार हर साल होता है.

रितेश पांडेय का यह गाना रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जो दर्शको को बेहद पसंद आ रहा हैं. वैसे तो हर साल रितेश पांडेय का गाना छठ पूजा पर काफी धूम मचाता है लेकिन इस बार उनका यह गाना पिछले सभी गानों में से कुछ हटकर है.

Ritesh Pandey
                                                                                  Ritesh Pandey

इस गाने को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि महापर्व छठ सिर्फ एक त्यौहार नहीं यह पूरे यूपी और बिहार के लोगों की आस्था का प्रतीक है. इस पर्व में सूर्य के उगने से लेकर अस्त तक उसकी पूजा की जाती है. ये त्योहार चार दिनों तक चलता है जो भक्ति और भाव विभोर करने वाला होता है.

इस त्योहार में  हर कोई एक दूसरे के साथ मिलकर इस आयोजन को सम्पन्न करते है. यह पर्व हमें अपनों से भी जोड़ता है. दीपावली के बाद से ही छठ पूजा की तैयारी शुरु हो जाती है. लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. जिससे हमने अपने इस गीत को आपके सामने प्रस्तुत किया है. उम्मीद करते हैं कि यह आप सबको को बेहद ही पसंद आने वाली है.

आपको बता दें कि गाना “यूपी बिहार जगमगाए लागल” रितेश पांडेय ने अपनी मधुर आवाज में इस गाने को गाया है,जो बेहद ही खूबसूरत है. इसके गीतकार न्यू नागेंद्र है और संगीतकार डी पी यादव हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news