Monday, December 23, 2024

koffee with karan season 8 में करण के सवाल पर Kareena Kapoor ने दिया ऐसा जवाब कि कर दिया सबको लाजवाब

मुंबई :  Kareena Kapoor अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं.पिछले दिनों वो koffee with karan में नजर आयी . उन्होंने इस शो के एपिसोड में तैमूर और जेह के अलावा सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी यानी अपनी सौतेली बेटी सारा अली खान के बारे में भी बात की. koffee with karan के दौरान करण जौहर ने करीना से सवाल किया जिस पर करीना ने कुछ ऐसा जवाब दिया ,जो हैरान कर देने वाला है .चलिए बताते हैं आपको.

Kareena Kapoor ने क्या जवाब दिया

करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को 10 साल गुजर चुके है. हाल ही में करीना कॉफी विद करण सीजन 8 के एपिसोड 4 में अपनी भाभी आलिया भट्ट के साथ पहुंचीं. शो में दोनों ने हर सवाल का बड़े मजेदार अंदाज में सवाल दिया, जो बहुत इंटरेस्टिंग था. शो के दौरान रैपिड फायर राउंड भी खेला गया, जिसमें करण ने दोनों एक्ट्रेस से मजेदार सवाल किए. इसी रैपिड फायर राउंड के दौरान बेबो से करण ने कुछ ऐसा सवाल किया जिस पर करीना ने जवाब देकर सबको हैरान कर दिया.

करण ने उनकी सौतेली बेटी सारा अली खान से जुड़ा एक सवाल किया. करण ने पूछा  अगर आपसे फिल्म में सारा की मां का किरदार निभाने के लिए पूछा जाए तो क्या आप क्या करेंगी?’ इसके जवाब में करीना ने कहा, ‘मुझे लगता है, मैं एक एक्टर हूं और मैं हर उम्र का किरदार निभा सकती हूं. तो आप कुछ नहीं कह सकते हैं. अगर अच्छा किरदार हुआ तो बिल्कुल’. आपको बता दें कि करीना ने सैफ अली खान से 5 साल रिलेशनशिप के बाद शादी की थी. सैफ अली खान की यह दूसरी शादी है. सैफ अली खान पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी. सारा अली खान अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news