Friday, November 22, 2024

भोजपुरी सिंगर कल्लू का Chhath Geet ‘गोदी में ललनवा’ हुआ रिलीज़                                                                              

Chhath Geet ‘गोदी में ललनवा’: छठ पूजा का महत्व बिहार और यूपी में बहुत माना जाता है. लोग पूरी पवित्रता और निष्ठा से छठ को मनाते हैं. हर साल छठ पूजा का त्योहार बहुत उत्साह और धूम धाम के साथ मनाया जाता है. छठ पूजा का व्रत कठिन होने के साथ साथ आनंदमय भी होता है. इसी बीच दिलों की धड़कन भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का छठ गीत “गोदी में ललनवा” रिलीज हुआ है. यह गाना रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों पर राज करने लगा है.


गोदी में ललनवा

                                                                              गोदी में ललनवा

Chhath Geet ‘गोदी में ललनवा’ की कहानी 

भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का छठ गीत गोदी में ललनवा गीत दिल को छू जाने वाला है, जो उस मां की वेदना और ममता को दिखाता है जिसके घर कोई बच्चा नहीं हुआ है. इस छठ गीत के माध्यम से एक ब्याही मां की पीड़ा को हरने के लिए इस पर्व के महत्व को बताया गया है. कल्लू का यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज हुआ है.

छठ गीत “गोदी में ललनवा” के बारे में अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि यह गीत बेहद ही भावनाओं और छठ मां की महिमा को दिखाने वाला गीत है. यह गीत किसी के भी दिल को छू जाएगा. यह गाना मेरे लिए बेहद भावनाओं से भरा हुआ है, क्योंकि यह मेरे भी दिल के करीब है. उन्होंने कहा कि छठ गीत “गोदी में ललनवा” को गाते वक्त कई बार मैं इमोशनल हो गया और मेरा दिल पिघल गया था.

छठी मां की भक्ति में इतनी शक्ति है कि वे सबके दुख को हर सकती हैं. कल से ये पर्व शुरू हो रहा है लेकिन इस पर्व में संगीत का बेहद महत्व होता है. इसलिए हम लोगों के मनोरंजन और उनको छठ पूजा के महत्व को समझाने के लिए इस गाने को लेकर आए हैं. गायक कल्लू ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप सबको मेरा यह गाना बेहद पसंद आएगा. हमारे इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इस गाने को प्यार दें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news