मुंबई : Koffee with Karan बॉलीवुड के गलियारों में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 2021 का सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज था. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें तो थीं पर लास्ट मोमेंट तक किसी को यकीन नहीं था कि वे सच में एक-दूसरे के होने वाले हैं. उन्होंने सवाई माधोपुर में बेहद टाइट सिक्योरिटी के बीच शादी रचाई और फिर उनके रिश्ते की हकीकत सबके सामने आखिर आ ही गई. साल 2018 में जब करण जौहर के शो में करण ने कटरीना से सवाल किया कि उनकी पेयरिंग किसके साथ अच्छी लगेगी, इस सवाल पर कटरीना ने बिना सोचे सीधे जवाब दिया ‘विक्की कौशल, हम दोनों शायद साथ में अच्छे लगेंगे.’
Koffee with Karan में बताया विक्की से शादी का राज़
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के नए एपिसोड का प्रीमियर हो गया है. इस एपिसोड में कैटरीना कैफ आई थी.जिन्होंने करण जौहर के साथ ढेर सारी मस्ती की. इस शो में अपनी प्रोफेशनल के साथ लव लाइफ के बारे में उन्होंने कई खुलासे किए. शो में कैटरीना ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा. कैटरीना ने शो में अपने पति विक्की कौशल की बहुत तारीफ की. उन्होंने बताया कि उन्हें क्यों लगा था वह एक अच्छे पति बनेंगे.
अपने परिवार का ख्याल रखते हैं विकी
कैट के लिए सबसे जरूरी ये था कि विक्की किस तरह से अपनी फैमिली के साथ हैं, सनी, उनकी मां और पापा. ये बहुत ही शानदार हैं. उन्होंने बताया कि रिलेशनशिप के शुरुआत में विक्की पर कितनी पाबंदी थी लेकिन इससे वह कभी परेशान नहीं हुए. मेरे दिमाग में हमेशा ये ख्याल आता था कि अगर वह अपने परिवार को इतनी रिस्पेक्ट और इंपोर्टेंस दे रहे हैं तो वैसा ही मेरे परिवार के साथ करेंगे जब हमारी शादी होगी.कैटरीना ने आगे कहा- उनके सिद्धांत और मूल्य मजबूत हैं, और यह मेरे लिए बहुत ज्यादा इम्पोर्टेंट था. ये मेरा पहला रिलेशनशिप नहीं था, तो उस समय तक मुझे सब समझ आ गया था कि क्या चीज जरुरी है. महत्वपूर्ण चीजें जरूरी है या की तामझाम और मस्ती हों, लेकिन यह वही है जो आपको आगे ले जाता है.विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने लगभग तीन साल तक डेटिंग के बाद 9 दिसम्बर, 2021 को राजस्थान में शादी की थी. विक्की और कटरीना की शादी काफी चौंकाने वाली रही.