Tuesday, January 13, 2026

Varun gandhi पर राज्य मंत्री ने साधा निशाना, वरुण को बताया “मानसिक रूप से बीमार”

पीलीभीत : पीलीभीत में प्रदेश के गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार ने सांसद वरुण गांधी Varun gandhi पर बड़ा बयान दे दिया.संजय गंगवार ने वरुण गांधी को कहा मानसिक रूप से बीमार.दरअसल पिछले दिनों सांसद के अग्निवीरों को लेकर दिए बयान के जवाब में राज्यमंत्री ने कहा कि वरुण गांधी को मानसिक चिकित्सक को दिखाना चाहिए. कभी-कभी व्यक्ति जब बीमार हो जाता है तो चिकित्सक की जरुरत होती है. वह किस समय क्या बोलें कुछ नहीं पता.

Varun Gandhi
Varun Gandhi

Varun gandhi पर संजय गंगवार का वार

राज्यमंत्री ने वरुण गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे सांसद जी की बात और मुंबई की बरसात दोनों ही एक जैसी है.कब क्या बोलें, इसका कुछ पता नहीं रहता.राज्यमंत्री जिला पंचायत के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.इस दौरान पत्रकारों ने हाल में ही जिले के दौरे पर आए सांसद वरुण गांधी के अग्निवीरों को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछा. अपने बयान में सांसद वरुण गांधी ने कहा था कि नौकरी से हटने के बाद यदि अग्निवीर बर्तन मांजता दिखे तो उसका मनोबल गिरेगा. नौकरी के बाद अग्निवीरों के लिए छोटा काम करना अपमानजनक होगा.इसी बयान को लेकर राज्यमंत्री संजय गंगवार ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार कह कर तंज कसा.

Latest news

Related news