Sunday, September 8, 2024

सिद्धू मूसावाला हत्याकांड के दो आरोपी नेपाल बार्डर से गिरफ्तार

सिद्धू मुस्सेवाला हत्याकांड के आरोपी  दीपक मुंडी और उसके 2 साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के  मुताबिक इनको नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया है.हत्या के बाद जिस गोल्डी बरार ने हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी उसी के नाम से एक फेसबुक पोस्ट भी किया जिसमे उसने लिखा की दीपक मुंडी को दिल्ली पुलिस या फिर पंजाब पुलिस ने नही पकड़ा है बल्कि नेपाल पुलिस ने पकड़ा है .हलाकि इस पोस्ट की अभी जाँच की जा रही है.दरअसल  पंजाब पुलिस ने भी जानकारी दी की सेंट्रल एजेंसी और दिल्ली पुलिस की मदद से आरोपी पकडे गए है.गोल्डी के पोस्ट में ये भी लिखा था कि सही सलामत कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाए.उसे डर था की कहीं उनका एनकाउंटर ना कर दिया जाये. गिरफ्तार किये गये तीनो आरोपी  नेपाल में छुपे हुए थे. सूत्रों के मुताबिक नेपाल के चंद्रगढ़ी में लोगों को संगिध लोग दिखे, स्थनीय लोगों ने इनको बच्चा चोर  समझ लिया और पुलिस को शिकायत की. शिकायत के बाद जब झापा पुलिस ने इनको पकड़ कर पूछताछ की तो इन्होंने पुलिस को सारी जानकारी दी.नेपाल ने भारत के अधिकारियों के साथ जानकारी साझा की और दिल्ली पुलिस के साथ किये गये एक ऑपरेशन में इन तीनो को भारत लाया गया.स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक दीपक मुंडी और कपिल पंडित लगातार गोल्डी बराड़ और अनमोल के संपर्क में थे. ऐप के जरिए गोल्डी और अनमोल इनको लगातार जगह बदलने की हिदायत दे रहा था. गोल्डी ने ही दीपक मुंडी को नेपाल जाने की सलाह दी थी.इस ऑपरेशन की जानकारी पंजाब पुलिस ने ट्वीट करके दी थी जिसमे लिखा गया था की सेंट्रल एजेंसी और दिल्ली पुलिस के साथ सयुंक्त अभियान के तहत आरोपियों को पकड़ा गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news