Tuesday, January 27, 2026

Nitish Kumar ने कहा पहले महिलाएं जल्दी गर्भवती हो जाती थी

बिहार: विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar ने जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए अपनी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए अपनी भद पिटवाई है. विधानसभा में बोले हुए उनके शब्द महिलाओं को सिर्फ अपमानित ही करेंगे. सुलझे हुए राजनेता की छवि वाले नीतीश कुमार ने आज जो अपना चेहरा दिखाया है वह हैरान करने वाला है.

Nitish Kumar
Nitish Kumar

विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar ने जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए ऐसा बोल दिया कि उनके भाषण पर बवाल उठ गया.सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए अपनी भद पिटवाई है.महिला और पुरूष के यौन संबंधों को लेकर कहा की यौन आनंद लेकर भी जनसंख्या नियंत्रण हो सकती है. विधानसभा में बोले हुए उनके शब्द महिलाओं को सिर्फ अपमानित ही करेंगे. सुलझे हुए राजनेता की छवि वाले नीतीश कुमार ने आज जो अपना चेहरा दिखाया है, वह हैरान करने वाला है.

Nitish kumar यौन क्रियाओं पर दिया ज्ञान

दरअसल बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जाति सर्वे का पार्ट टू यानी आर्थिक सामाजिक सर्वे की रिपोर्ट पेश की गई. प्रदेश में नीतीश कुमार ने 75 परसेंट आरक्षण करने का भी प्रस्ताव पेश किया. इन दो प्रस्तावों को पेश करने के बाद नीतीश कुमार इतने उत्साहित हो गए कि क्या कुछ बोल गए उन्हें खुद ही नहीं पता.सीएम नीतीश कुमार ये समझाना चाहते थे कि अगर लड़कियां पढ़ी लिखी होंगी तो जनसंख्या अपने आप कम हो जाएगी. पर इसके लिए वे पूरी यौन क्रिया समझाने लगे. वे बताने लगे कि पहले की महिलाएं आसानी से गर्भवती हो जाती थीं, जबकि अब महिलाएं पढ़-लिख गई हैं, तो यौन क्रियाओं में वे अलग तरह से बर्ताव करती हैं.नीतीश कुमार का कहना था जब उन्होंने सत्ता संभाली थी जनसंख्या वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत थी पर लड़कियों की शिक्षा में सुधार के चलते यह 2.9 प्रतिशत तक आ गई है. जब नीतीश कुमार जिस भाव भंगिमा से यह सब कह रहे थे उस दौरान उनके मंत्रिमंडल के साथी भी असहज हो उठे .

Latest news

Related news