त्योहारों का सीज़न शुरू हो गया है इसी लाइन में है Chatth puja छठ पूजा.अगर आप भी छठ पूजा Chatth puja पर ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर आपके लिए जरूरी है।दरअसल रेलवे ने एक टिकट के साथ सामान ले जाने की लिमिट तय कर रखी है. ऐसे में आपको अपने साथ कितना सामन लेकर जाना चाहिए ये सोचना पड़ेगा.हालांकि ये सीमा क्लास के हिसाब से अलग-अलग होगी.यानी थर्ड एसी, सेकेंड एसी, फर्स्ट एसी और स्लिपर कोच में प्रति टिकट सामान ले जाने की लिमिट अलग-अलग होगी.
Chatth Puja के लिए 40 किलो के सामान की छूट
रेलवे के नियम के मुताबिक एक यात्री को अपने साथ स्लीपर कोच में 40 किलो तक सामान ले जाने की छूट है. वहीं टियर-2 कोच में एक यात्री 50 किलो तक सामान ले जा सकता है.जबकि फर्स्ट क्लास कोच में एक यात्री अपनी एक टिकट पर 70 किलो तक सामान ले जा सकते हैं. अगर आप इस तय सीमा से अधिक सामान अपने साथ ले जाते हैं तो आपको मुश्किल हो सकती है.आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है.उस जुर्माने का हर्ज़ाना 600 रुपए होगा.