Friday, January 16, 2026

Singham Again की कास्ट होगी बेहद शानदार, फैंस कर रहे है फिल्म का इंतज़ार

Singham Again का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है क्योकि सिंघम की अभी तक की सभी सीरीज लोगों को बेहद पसंद आयी है. अब सबकी की नज़र Singham Again  पर है. इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है और इस फिल्म में कौन मैन लीड में होगा , इसका भी पता लग गया है.ये फिल्म लोगो के बीच एक नयी उत्सुकता लेकर आ रही है. अब तक की तैयारियों को देखकर फिल्मी पंडित ये अनुमान लगा रहे हैं कि सिंघम सीरीज की फिल्मों की तरह Singham Again भी हिट फिल्म की लिस्ट में शामिल होगी.

singham again
                                   Singham again

Singham Again की कास्ट 

Singham Again को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. यह सिंघम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है. सिंघम अगेन में अजय देवगन लीड रोल में होंगे. डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय पहले ही दो बड़े स्टारकास्ट का नाम बता चुके हैं. अब इस फ्रैंचाइज़ी में एक और बड़े एक्टर की एंट्री हो रही है. इसके साथ ही रोहित शेट्टी और अजय ने इस स्टार में फिल्म में ग्रैंड एंट्री होने का भी दावा किया है.

SINGHAM AGAIN ROHIT SHETTI
SINGHAM AGAIN ROHIT SHETTI

 

अजय देवगन सिंघम सिरीज के पिछली फिल्मों की तरह  सिंघम अगेन में वाजीराव सिंघम के किरदार में नज़र आएंगे. जिस तरह इस सुपरस्टार की एंट्री हो रही है उससे लगता है कि आतंकवाद समेत महिलाओं से जुड़े मुद्दे को इस फिल्म में  दिखाया जायेगा. रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर अनाउंस किया. दीपिका भी फिल्म में महिला पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगी. उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. फिल्म में Deepika Padukone शक्ति शेट्टी के किरदार में नज़र आएंगी.

DEEPIKA PADUKONE  SINGHAM AGAIN
DEEPIKA PADUKONE SINGHAM AGAIN

इसके अलावा रणबीर सिंह भी फिल्म में धमाकेदार एंट्री करते हुए नज़र आएंगे. वह पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराव के किरदार में नज़र आएंगे. सिंघम अगेन में सूर्यवंशी की तरह ही फनी एलिमेंट देखने को मिलेगा. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी होंगे टाइगर के फिल्म में तीन लुक शेयर किये गए थे. इसमें वह बहुत डैशिंग लुक में नज़र आ रहे हैं. निर्देशक इस फिल्म को खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

 

Latest news

Related news