Monday, December 23, 2024

Ali Merchant ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी से किया तीसरा निकाह

‘लॉक अप’ और ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके 38 साल के Ali Merchant ने 2 नवंबर को तीसरी शादी कर ली है. अली मर्चेंट की तीसरी शादी की खबर काफी समय से थी और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी संग साथ शादी कर ली है.

Ali Merchant ने किया तीसरा निकाह

Ali merchant
                                                       Ali merchant

38 साल के ali merchant ने 2 नवंबर 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंदलीब जैदी से निकाह किया. उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अली मर्चेंट ने दो शादियां पहले ही कर ली थीं. पहली शादी उनकी सारा खान से हुई थी, उनकी यह शादी 2 महीनो में टूट गई. फिर दूसरी शादी इनकी अनम मर्चेंट से हुई थी और 5 साल बाद उनसे भी अलग हो गए.

अली मर्चेंट ने अंदलीब जैदी से किया तीसरा निकाह

अली मर्चेंट ने अब पेशे से एक मॉडल अंदलीब जैदी से शादी कि है। दोनों एक फैशन-शो के दौरान मिले थे.अली मर्चेंट की शादी में इनके परिवार और कुछ एक दोस्त भी शामिल हुए. अली मर्चेंट अब 15 नवंबर को मुंबई में अपना वेडिंग रिसेप्शन रखेंगे. एक्टर ने ‘ईटाइम्स’ से खास बातचीत में कहा कि ‘मैं खुश हूं’ कि मेरी और अंदलीब की शादी हो गई है.

अली ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज को शेयर करते हुए लिखा ‘अब हम हमेशा के लिए एक साथ घूम सकते हैं’. इसके साथ ही बता दें अली ने वेब शो लिबास में अभिनय किया है. हालांकि पिछले 5 सालों से उन्होंने टीवी से दूरी बना राखी है. विक्रम बेताल की रहस्य गाथा, बंदिनी, आहट और शपथ जैसे टीवी शो में नजर आ चुके अली का कहना है कि मुझे टीवी से ज्यादा वेब करने में मजा आता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news