Thursday, January 22, 2026

Bigg Boss 17: Elvish yadav की हुई एंट्री, डांस से मनीषा रानी ने लगाई आग

मुंबई :  Bigg Boss 17 में आये bigg boss ott 2 के विनर Elvish यादव और फाइनलिस्ट Manisha rani. बिग बॉस के जाने माने कंट्रोवर्सिअल शो में आये दिन एक नया झगड़ा देखने को मिलता है. घर के सदस्य कई बार झगड़ा करते वक़्त कुछ ज्यादा ही बत्दमीज़ी कर देते हैं तो कई बार झगड़ों को सुलझाते हुए नज़र आते हैं. हर बार की तरह बिग बॉस 17 भी दिलचस्प होने वाला है.

bigg boss 17
                                                     bigg boss 17

शुक्रवार के वार में दिखे मनीषा रानी और एलवीश यादव

इस बार शनिवार को बिग बॉस के शो में दो नए गेस्ट आने वाले हैँ मनीषा रानी और एलवीश यादव, यह शो लोगों के लिए बेहद ख़ास होने वाला है. क्यूंकि एंटरटेनमेंट की क्वीन मनीषा रानी शो में आ रही हैं. इन दोनों गेस्ट ने अपने सीजन में एक अलग ही जगह लोगों के बीच बनाई थी. यह दोनों कपल अपना नया सांग प्रमोट करने के लिए आये हैं. टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 17 के शुक्रवार के एपिसोड में प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एलवीश यादव इस वक़्त विवादों से भरे हुए हैं क्यूंकि उनके ऊपर रेव पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.

Bigg Boss 17: एलवीश और मनीषा की जोड़ी

मनीषा रानी स्टेज पर पहले से ही डांस करती नज़र आ रही हैं और फिर गाना गाते हुए एलवीश स्टेज पर आते हैं. सलमान खान उन्हें दर्शकों से मिलवाते हैं. हमेशा की तरह मनीषा रानी सलमान खान को छेड़ती नज़र आती हैं. बिग बॉस 17 का यह एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है, और एलवीश यादव मनीषा रानी के डांस की भी तारीफ करते हैं.

एलवीश यादव और मनीषा रानी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उस वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आये हैं. एक यूजर ने लिखा – आखिरकार एलवीश यादव बतौर गेस्ट बिग बॉस के शो पर आ ही गए हैं. एक फैंस ने लिखा – ‘जलवा मनीषा रानी का जलवा’. बिग बॉस 17 इस बार लोगों के बीच बहुत धमाल मचा रहा है. टास्क के बीच लोगों का झगड़ना या फिर विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की बहस हो.

 

 

Latest news

Related news