शनिवार सुबह राजधानी पटना में अधिकारियों और मंत्रियों के घर अचानक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने से हड़कंप मंच गया. नीतीश कुमार पहले सुबह जदयू के दफ्तर पहुंचे. पार्टी दफ्तर में सन्नाटा पसरा था. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना से बाहर है. और बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष सुबह 10 बजे पार्टी दफ्तर आते है.
शनिवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपर एक्टिव मोड में नज़र आए. सुबह 8 बजे वो पटना में जेडीयू दफ्तर पहुंचे फिर मंत्री अजय चौधरी के घर और इसके बाद अपने सचिव दीपक कुमार के घर का रुख किया. #NitishKumar #JDU #bihar #BiharNews #biharpolitics pic.twitter.com/YmdHYUwEnT
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 4, 2023
मंत्री विजय चौधरी के घर पहुंचे सीएम
शनिवार सुबह 8 बजे से ही सीएम एक्शन मोड में है. जनता दल यू के दफ्तर में जब सीएम को कोई नहीं मिला तो उन्होंने अपने मंत्री विजय चौधरी के घर का रुख किया. सीएम विजय चौधरी के मुलाकात की. हलांकि इस मुलाकात में क्या बात हुई इसकी जानकारी नहीं है. मंत्री के घर से सीएम अपने निवास वापस लौट गए
सचिव दीपक कुमार के घर पहुंचे नीतीश कुमार
घर वापस लौटने के कुछ देर बाद ही सीएम का काफिला फिर एक बार बंगले से निकला और इस बार वो सीधे अपने सचिव दीपक कुमार के घर पहुंचे.
नीतीश कुमार की इस सरप्राइज विजिट्स का मतलब क्या है इसका तो पता नहीं लेकिन सीएम के इस औचक निरीक्षण को सियासी कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. कुछ दिन पहले भी इसी तरह नीतीश कुमार एक कार्यक्रम से लौटते समय अचानक से जदयू के पटना स्थित मुख्यालय पहुंचे थे उस दिन भी जदयू अध्यक्ष ललन सिंह वहां मौजूद नहीं थे.
आमतौर पर मीडिया से खुलकर बात करने वाले सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को न पार्टी दफ्तर में, न मंत्री विजय चौधरी के घर और न ही सचिव दीपक कुमार के घर मीडिया से बात की.