Thursday, January 22, 2026

‘Kurukshetra’ फिल्म में धोती पहने साउथ लुक में नज़र आये यश कुमार

भोजपुरी फिल्मों के सबसे बड़े एक्शन हीरो यश कुमार जल्द ही भोजपुरी फिल्म ‘Kurukshetra’ में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक आज आउट हो गया है. इस फिल्म में यश कुमार साउथ के हीरो जैसे लुक में नज़र आ रहे है. यश कुमार और निधि मिश्रा निर्मित फिल्म ‘कुरुक्षेत्र’ के निर्देशक सुजीत वर्मा है. यश कुमार स्टारर इस फिल्म में एक बार फिर से रक्षा गुप्ता लीड रोले में नज़र आ रही है. जिनके साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है.

Kurukshetra
                         Kurukshetra

‘कुरुक्षेत्र’ का फर्स्ट लुक हुआ आउट

‘कुरुक्षेत्र’ फिल्म को लेकर यश कुमार ने बताया कि फिल्म का फर्स्ट लुक बेहद आकर्षित है. फिल्म इससे भी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है. जिस तरह अधर्म के झिलाफ धर्म की लड़ाई लड़ी गयी थी, उसी तरह जीवन के इस ‘कुरुक्षेत्र’ की यह कहानी है. यह फिल्म दर्शको को हर मायने से पंसद आएगी. फिल्म के सभी कलाकारों ने इस फिल्म में बहुत मेहनत की है. दर्शक भी इस फिल्म को इतना ही पसंद करे. फिल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा ने इस फिल्म को लेकर अपना उत्साह दिखाया और कहा कि यश कुमार की खूबसूरत फिम्लो की श्रंख्ला में यह एक और फिल्म है. यह फिल्म समाज और परिवार के बीच की कहानी को दर्शाने वाली है. फिल्म के गाने और संवाद लोगो के दिलो को छूने वाले है. हमारे फिल्म के सभी कास्ट ये उम्मीद करते है कि फिल्म दर्शको को बेहद पसंद आने वाली है.

आपको बता दे कि, यश कुमार कि आने वाली फिल्म ‘कुरुक्षेत्र’ में यश कुमार और रक्षा गुप्ता के साथ प्राची सिंह, सुशिल सिंह, सोनल त्रिवेदी, रेयांश सिंहानिया, सुबोध सेठ, राधे मिश्रा, धनजय सिंह, विलाश, बालेश्वर सिंह, और यादेन्द्र यादव मुख्य किरदार में नज़र आने वाले है. फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी है. गीतकार धरम हिंदुस्तानी और शेखर मधुर है. संगीत साजन मिश्रा का है. कोरियोग्राफर प्रवीन सेलार और दिलीप मिस्त्री का है. कार्यकारी निर्माता सलेंद्र सिंह है. पी आर ओ रंजन सिन्हा है.

Latest news

Related news