मुंबई : ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद अब Shahrukh Khan की एक और हिट फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का फैंस काफी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं. शाहरुख़ Shahrukh Khan बॉलीवुड इंडस्ट्री के चमकते सितारे हैं जो अपनी एक्शन और रोमांटिक फिल्मों के लिए फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. ‘डंकी’ फिल्म का टीज़र उनके बर्थडे पर रिलीज़ होगा. फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ता ही जा रहा है, ऐसा तो हो नहीं सकता की शाहरुख़ की फिल्म रिलीज़ होने वाली हो और लोग के अंदर शाहरुख़ खान कि फिल्म के लिए क्रेज न हो. शाहरुख़ खान की मूवी के लिए लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज है.
![Shahrukh Khan](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/10/Dunki_poster.jpg)
Shahrukh Khan की फिल्म का इंतजार
‘डंकी’ के मेकर्स ने फिल्म के दो टीज़र सेंसर बोर्ड से पास करवाए हैं. इन्हें U सर्टिफिकेट मिला है. इस फिल्म को किसी भी उम्र के लोग देख सकते हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जितनी बेसब्री है, उतनी ‘pathaan के लिए भी नहीं थी. अब देखना ये होगा की फैंस जिस बेसब्री से फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं, इस फिल्म को फैंस इतना प्यार देते हैं या नहीं. ‘डंकी’ का टीज़र 2 नवंबर को शाहरुख़ खान के बर्थडे पर रिलीज़ होगा. फिल्म के दो टीज़र आ चुके हैं.
pinkvilla रिपोर्ट के अनुसार 2 नवंबर को ‘डंकी’ का टीज़र आएगा. इसे डिजिटली सोशल मीडिया पर शेयर किया जाएगा. मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म का टीज़र सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर’ 3 के साथ दिखाया जाएगा. शाहरुख़ खान 2 नवंबर के टीज़र के अलावा, फैंस के लिए भी बर्थडे इवेंट होस्ट किया जाएगा. इसके अलावा वो अपने फैंस के साथ टीज़र भी देखेंगे. ‘डंकी’ फिल्म के पहले टीज़र की लम्बाई 58 सेकंड बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे टीज़र को 1 मिनट 49 सेकेंड का बताया जा रहा है. दूसरे टीज़र को कब रिलीज़ किया जायेगा ये तो नहीं पता लेकिन सम्भावना है कि ये दिसंबर में रिलीज़ कर सकते हैं.
Shahrukh Khan की फिल्म ‘dunki’ का पोस्टर हुआ रिलीज़
डंकी का पोस्टर भी रिलीज़ किया गया था. जिसमें आप देख सकते हैं कि शाहरुख़ खान पीले रंग के कुर्ते में खड़े थे, मगर पोस्टर में सिर्फ शाहरुख़ खान की पीठ नज़र आ रही थी. फैंस फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर काफी कंफ्यूज थे लेकिन अब ये साफ़ हो गया है कि मूवी 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी. कमाल की बात तो ये है कि पोस्टर पर कहीं भी फिल्म का नाम नहीं लिखा था, सिर्फ रिलीज़ डेट लिखी हुई है.