मुंबई : जानी मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Urfi Javed को हाल ही में जान से मारने की धमकी दी है. Urfi Javed वैसे तो अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती है. Urfi Javed हर बार अपना एक नया लुक लोगों के बीच लाती है जिन्हें देखकर फैंस हमेशा चौंक जाते हैं और कई बार उनकी पोस्ट पर भद्दे कमेंट भी आ जाते हैं जिनको देखर उर्फी जावेद कई बार नाराज हो जाती है और लोगों को उसका मुँह तोड़ जवाब भी देती है. उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिए जानी जाती है लेकिन कभी कभी उनका ये फैशन उन्हें नुक्सान भी पहुंचाता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
Urfi Javed का नया लुक
हाल ही में उर्फी जावेद अपने न्यू लुक में नज़र आयी है. इस बार उर्फी जावेद का जो लुक सामने आया है वह भूल भुलैया के छोटे पंडित जैसा है. उर्फी जावेद का ये फैशन कहीं उनकी जान ना ले बैठे. भूल भुलैया के छोटे पंडित का लुक उर्फी जावेद ने पोस्ट किया था तो उनके पास जान से मारने की धमकी आई. वैसे तो उर्फी जावेद कई अलग-अलग धमकियां मिलती रहती हैं लेकिन एक बार फिर उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी मिली है.
29 अक्टूबर को उर्फी जावेद के halloween पार्टी का लुक सामने आया है, जिसमें में वह ऑरेंज और रेड कलर की धोती पहने, चेहरे पर लाल कलर लगाए, और कानों में अगरबत्ती लगाई थी, उर्फी जावेद का ये लुक बेहद शानदार था. अब इस लुक के चलते उर्फी जावेद की मेल पर जाने से मारने की धमकी आयी है.इतना ही नहीं उर्फी जावेद पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया है.

उर्फी ने शेयर की मेल का स्क्रीनशॉट
इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने दी है और कैप्शन में लिखा है- ‘मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं’. मुझे एक फिल्म का किरदार निभाने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. जबकि उस किरदार पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
एक शख्स ने कमेंट कर लिखा है कि जो वीडियो तुमने अपलोड किया है उसे डिलीट कर, वर्ना जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा. वहीं एक और शख्स ने मेल कर बोला है की उर्फी जावेद हमारे हिन्दू धर्म को बदनाम कर रही है.
No matter how liberal they are, their job is to mock Hindus.
Urfi Javed who's well known to expose her body but doesn’t have the courage to mock Boorqa, Hjab or Nqaab pic.twitter.com/sW6NDtknb2
— JyotiKarma🚩🇮🇳 (@JyotiKarma7) October 29, 2023