महाराष्ट्र समेत देश भर में दस दिन के गणपति उत्सव के बाद आज सुबह से गणपति विसर्जन जारी है. दो साल के केविड ब्रेक के बाद मुंबई में इस साल लोग बड़ी संख्या में गणपति विसर्जन की यात्रा में शामिल हुए हैं.बड़े पंडालों के गणपति अलग अलग घाटों पर विसर्जित किया जा रहे हैं,वहीं जिन लोगों ने अपने घरों में गणपति की स्थापना की है वो घर में उसे विसर्जित कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वीस ने अपने घर पर ही प्रतीमा का विसर्जन किया. इस मौके पर उन्होने लोगों से अपील की कि सभी लोग इस बात का ध्यान रखे कि विसर्जन शांति के साथ हो. प्रदूषण कम हो सरकार इसका भी ख्याल रखेगी