शनिवार को कानपुर में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ₹501 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया साथ ही ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत कानपुर नगर निगम में कूड़ा प्रबंधन को और मजबूत करने हेतु नए वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे चेक
इस अवसर पर सीएम ने ODOP उद्यमियों को अनुदान धनराशि का चेक, ‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ के लाभार्थी को प्रतीक स्वरूप आवास की चाबी, ‘बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ’ की लाभार्थियों को लाभांश धनराशि का चेक तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूलकिट व स्मार्टफोन/टैबलेट भी वितरित किए.
नोएडा की तरह कानपुर को एक नए औद्योगिक विकास केंद्र बनाने की योजना
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कानपुर को उसका वैभव फिर से लौटाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा, हम नोएडा की तर्ज पर कानपुर को एक नए औद्योगिक विकास के केंद्र को विकसित करने की कार्य योजना पर काम कर रहे हैं.
नोएडा की तर्ज पर एक नए औद्योगिक विकास के केंद्र को विकसित करने की कार्यवाही को डबल इंजन की सरकार ने… pic.twitter.com/9LJF3aXWJ5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 28, 2023
समाजवादी पार्टी को बाबा साहब से चिढ़ है-योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां दलित और अनुसूचित समाज के लिए सरकार के किए कामों को गिनाया. साथ ही सीएम ने समाजवादी पार्टी पर हमला भी बोला. सीएम योगी आदित्यानाथ ने कन्नौज में मेडिकल कॉलेज का नाम बदले का जिक्र करते हुए कहा- ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर से उनको इतनी चिढ़ थी कि उन्होंने नाम ही बदल दिया, नाम बदला ही नहीं, शिलापट्ट को भी सपाई गुंडों ने तोड़ दिया….
‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर से उनको इतनी चिढ़ थी कि उन्होंने नाम ही बदल दिया, नाम बदला ही नहीं, शिलापट्ट को भी सपाई गुंडों ने तोड़ दिया… pic.twitter.com/BQ8Kz9EtEn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 28, 2023
योगी आदित्याथ ने कहा कि, पिछली सरकारें आपको, समाज को जाति के नाम पर, क्षेत्र और भाषाई आधार पर बांटती थीं, सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का कार्य करती थीं. लेकिन बीजेपी की सरकार सबका साथ सबका विकास को आधार बना कर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- यूपी जेडीयू नेताओं से मिले Nitish Kumar, क्या फूलपुर से 2024 लोकसभा लड़ने की तैयारी हुई शुरु ?