Friday, December 13, 2024

एमपी के गृहमंत्री Narottam Mishra की बहकी जुबान, Hema Malini के लिए इस्तेमाल किया घटिया शब्द

दतिया :  मध्यप्रदेश के गृहमंत्री अक्सर अपने राज्य के लिए किये गये कामों के लिए कम और अपनी बहकी जुबान के लिए चर्चा में रहते हैं.  इस बार Narottam Mishra ने अपनी पार्टी की ही वरिष्ठ और सम्मानित सांसद हेमा मालिनी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि सुनने वाला हर शख्स हैरान है.

Narottam Mishra के बयान को जेडीयू ने किया ट्वीट

जेडीयू ने नरोत्तम मिश्रा के बयान पर लिखा है चाल-चरित्र-चेहरे की दुहाई देने वाले बेशर्म भाजपाइयों की असलियत देखिए… मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी जी के बारे में कितनी घटिया बात बोली है… सुन लीजिए…

Narottam Mishra ने दतिया में नामांकन के दौरान दिया बयान

दरअसल नरोत्तम मिश्रा विधानसभा चुनाव में दतिया से बीजेपी के उमीदवार हैं.इससे पहले भी मिश्रा दतिया से ही जीत कर आये थे. क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपने द्वारा किये गये विकास कार्यों की बात करते हुए गृहमंत्री ने ये बयान दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने दतिया में इस स्तर का विकास कर दिया है कि यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम तो क्या हेमामालिनी तक को नचवा दिया….

प्रदेश के गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा के इस बयान पर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. आमतौर पर लोग ये बोल रहे हैं कि जब ये अपनी ही पार्टी की वरिष्ठ महिला सांसद के लिए इस तरह की गंदी मानसिकता रखते हैं तो किसी अन्य महिला के लिए इनकी सोच कैसी होगी ?

Narottam Mishra ने राहुल गांधी के खिलाफ भी दिया विवादित बयान

नरोत्तम मिश्रा अक्सर इस तरह के बयान देते पाये जाते हैं. हाल ही में उन्होने शिवपुरी में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया. चुनाव प्रचार के दौरान मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान गये और हिंदुत्व और सनातन पर सवाल उठाये. वे हमारी जनगणना की बात करते हैं लेकिन उनकी जनगणना के बारे में नहीं बोलते हैं. मिश्रा ने राहुल गांधी से सवाल किया कि आप  हिंदु और हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं, दूसरे धर्म पर क्यों नहीं उठाते हैं, फिर खुद ही कहा कि आप इसलिए सवाल नहीं उठाते हैं क्योंकि आप जानते हैं कि अगर आपने उनपर सवाल उठाया तो सर तन से जुदा हो जायेगा .

ये तो हुई चुनाव की बात लेकिन आमतौर पर कभी फिल्मों को लेकर तो कभी अभिनेता अभिनेत्रियों को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं और पार्टी स्तर पर अक्सर इनकी छिछालेदारी भी होती रही है लेकिन इस बार मामला अपनी ही पार्टी की वरिष्ठ और सम्मानित सांसद की है.

फिल्म पठान के गाने के लेकर दिया था बयान, फिर लिया वापस

पिछले दिनों शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशरम इश्क और अभिनेत्री दीपीका पादुकोन को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया था कि फिल्म से इस गाने को हटाया जाये, नहीं तो मध्यप्रदेश में फिल्म चलने नहीं देंगे. बयान को लेकर खूब बवाल हुआ , फिर शीर्ष नेतृत्व के दबाव के बाद उन्हें अपने सुर बदलने पड़े और बोलना पड़ा कि फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिये.

अब देखना होगा कि दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा के अपनी ही पार्टी की वरिष्ठ सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ दिये बयान पर पार्टी क्या रुख अपनाती है. सोशल मीडिया पर नरोत्तम मिश्रा के इस बयान को लेकर काफी कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news