Friday, November 8, 2024

Mallikarjun Kharge: यूपी के अस्पताल में 14 बच्चों के एचआईवी संक्रमित होने पर बोले खरगे-‘ ये बीजेपी का अक्षम्य अपराध’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल में रक्त चढ़ाने वाले बच्चों में हेपेटाइटिस बी, सी और एचआईवी जैसे संक्रमणों की पुष्टि होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि “निर्दोष बच्चे भगवा पार्टी के अक्षम्य अपराध की सज़ा भुगत रहे हैं.”

ये गंभीर लापरवाही शर्मनाक है-खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा- “डबल इंजन सरकार ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को डबल बीमार कर दिया है. यूपी के कानपुर में एक सरकारी अस्पताल में थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया, जिससे इन बच्चों को HIV AIDS और हेपेटाइटिस B, C जैसी चिंताजनक बीमारियाँ हो गई हैं. ये गंभीर लापरवाही शर्मनाक है. मासूम बच्चों को भाजपा सरकार के इस अक्षम्य अपराध की सजा भुगतनी पड़ रही है. ”


कांग्रेस अध्यक्ष ने दशहरा उत्सव के बीच 10 प्रतिज्ञाएं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष भी किया. उन्होंने लिखा “कल मोदी जी हमें 10 संकल्प लेने की बड़ी-बड़ी बातें सिखा रहे थे, क्या उन्होंने कभी अपनी भाजपा सरकारों के लिए रत्ती भर भी जवाबदेही तय की है?” उन्होंने सवाल किया.

कानपुर में सरकारी लाला लाजपत राय अस्पताल की है घटना

आपको बता दें, सोमवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरकारी लाला लाजपत राय (LLR) अस्पताल में रक्त ट्रांसफ्यूजन करा रहे 14 बच्चों में हेपेटाइटिस और एचआईवी की पुष्टि हुई है. डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों को अब थैलेसीमिया की स्थिति के अलावा अधिक जोखिम का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए सबसे पहले रक्त ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता होती है.
अधिकारियों के अनुसार, 14 बच्चों की उम्र 6 से 16 वर्ष के बीच है और वे केंद्र में रक्त ट्रांसफ्यूजन प्राप्त करने वाले 180 थैलेसीमिया रोगियों में से हैं. संक्रमित बच्चों में से सात को हेपेटाइटिस बी, पांच को हेपेटाइटिस सी और दो को एचआईवी पॉजिटिव पाया गया.
संक्रमित होने वाले बच्चे राज्य के विभिन्न हिस्सों से हैं – जिनमें कानपुर शहर, देहात, फर्रुखाबाद, औरैया, इटावा और कन्नौज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Hijab Row: कांग्रेस ने पूरा किया वादा, छात्राओं को हिजाब में परीक्षा देने की…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news