Friday, November 8, 2024

PM Modi ने किया भारत के पहले RRTS का उद्घाटन, पहली ‘NaMo Bharat’ ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

साहिबाबाद ( यूपी ) :  दिल्ली एनसीआर के लोगों को आज  एक मेगा गिफ्ट मिला  है. भारत के पहले रिजनल रैडिप ट्रांजिट सिस्टम RRTS यात्रियों के लिए तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज इसका उद्घाटन किया. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौके पर मौजूद रहीं.

RRTS साहिबाबाद से शुरू

प्रधानमंत्री मोदी ने आज जिस RRTS रूट का उद्घाटन किया है, वो पूरा रूट 82 किलोमीटर का है. इसके पहले चरण का आज प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया. ये पूरा रूट दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहा है . पूरी परियोजना 30,274 करोड़ की है और इसे 2025 तक पूरा करने का प्लान है . पहला चरण 17 किलोमीटर का है. इस चरण में ट्रेन चार स्टेशन के लिए चलेगी. ट्रेन साहिबाबाद से चलकर गाजिाबाद, गुलधर होते हुए दुहाई पहुंचेगी .

देश की पहली RRTS सेमी हाइस्पीड ट्रेन नमो भारत का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश की पहली सेमी हाइस्पीड ट्रेन नमो का भी उद्घाटन किया.  दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहे  82 किलोमीटर के रूट पर पहले चरण का काम पूरा हो गया है , पहले चरण में 17 किलोमीटर के रूट पर हाई स्पीड रैपिड ट्रेन नमोभारत (Namo Bharat) चलेगी.पहले फेज में ट्रेन साहिबाबाद से लेकर दुहाई डिपो तक चलेगी. इस बीच में ट्रेन दो स्टेसन्स गाजियाबाद, गुलधर पर रुकेगी.

शनिवार से आमलोग भी NaMo BHARAT  ट्रेन से कर सकेंगे यात्रा

अनुमान के मुताबिक इस रुट पर नमो भारत ट्रेन के चलने पर करीब 8 लाख लोग इससे रोजाना आवाजाही कर सकेंगे. इस रुट पर सेमी हाई स्पीड रैपिड ट्रेन नमो भारत 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए हर तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैश किया गया है ,ताकि  हाइस्पीड से चलने के दौरान  लोगों को झटके ना लगे और तेज आवाज से बच सकें. ट्रेन को साउंडप्रूफ बनाने की पूरी कोशिश की गई है. रेलवे के मुताबिक यात्रियों के लिए ये सफर रोमांच पैदा करने वाला होगा.

आपको बता दें कि दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहा दिल्ली मेरठ रिजनल रुट 82 किलोमीटर का है . पूरी परियोजना 30 , 274 करोड़ की है. पहला चरण 17 किलोमीटर का है. इस रिजनल रैडिप ट्रांजिट सिस्टम परियोजना की आधारशिला पीएम मोदी ने ही 8 मार्च 2019 को रखी थी. जानकारी के मुताबिक ये पहला चरण समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है. पूरा प्रोजेक्ट 2025 तक पूरा होगा.

हर स्टेशन पर 30 सेकेंड रुकेगी ट्रेन

17 किलोमीटर के रूट पर शुरुआत में इसकी फ्रिक्वेंसी 15 मिनट रखी गई है. हर स्टेशन पर ट्रेन 30 सेकेंड के लिए रुकेगी . इस ट्रेन में मेट्रो की तरह महिला कोच होगा. रेलवे के मुताबिक यहां 50 प्रतिशत महिला स्टाफ रखी जायेंगी. शनिवार को ये रूट आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा.

पूरे 82 किलोमीटर के रूट पर कुल 14 स्टेशन होंगे. ट्रेन की स्पीड शुरू में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गई है. जब पूरा 82 किलोमीटर का नेटवर्क  तैयार हो जायेगा तब इसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. ये पूरा नेटवर्क जून 2025 तक तैयार होगा. नमो भारत  देश की पहली सेमी हाइस्पीड ट्रेन है. नमो भारत ट्रेन पूरी तरह से भारत में बन कर तैयार हुई. इसका निर्माण नमो इंडिया स्कीम के तहत किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news