नई दिल्ली : टीवी पत्रकार सौम्या विश्नवनाथन (Soumya Vishwanathan) की हत्या के मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पांच लोगों को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने आरोपी अमित शुक्ला, रवि कपूर, बलजीत मलिक, अजय सेठी और अजय कुमार को दोषी करार दिया है. सजा का एलान 26 अक्टूबर को होगा. इस मामले में 25 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी जिसमें सजा का ऐलान किया जायेगा. पांचों आरोपियों को लूट, हत्या और मकोका के मामले में दोषी करार दिया गया है.
2008 में सड़क पर मिली थी Soumya Vishwanathan की लाश
मामला 2008 का है जब टीवी पत्रकार Soumya Viswanathan 30 सितंबर 2008 को अपने काम से रात को करीब 3.30 बजे आफिस से लौट रही थी, इसी दौरान दक्षिण दिल्ली में उसकी कार पर फायरिंग हुआ और लूटपाट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई. सौम्या की लाश सुबह दक्षिण दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर कार में मिली थी. सौम्या विश्वनाथन Soumya Vishwanathan की हत्या को 15 साल हो गये हैं. 15 साल बाद पत्रकार की हत्या कें मामले मे सुनवाई पूरी हुई है. बुधवार को साकेत कोर्ट के अतिरिक्त न्यायधीश रविंद्र पांडेय ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है.
हत्या मामले में 5 लोग हुए थे गिरफ्तार
सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच लोग अमित शुक्ला, रवि कपूर, बलजीत मलिक, अजय सेठी और अजय कुमार को गिरफ्तार किया था. ये सभी आरोपी मार्च 2009 से पुलिस की हिरासत में हैं. सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में 15 साल बाद इस सुनवाई पूरी हुई है और पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. आरोपी अजय सेठी को अदालत ने आरोपियों की मदद करने और मकोका मामले में दोषी क़रार दिया है. पुलिस ने केस की सुनवाई के दौरान बताया है कि आरोपियों का मकसद लूटपाट था.
हत्यारों को उम्र कैद हो- सौम्या विश्वनाथन की मां
साकेत कोर्ट से आये फैसले के बाद सौम्या की मां ने कहा कि उनकी बेटी की तौ मौत हो चुकी है लेकिन आरोपियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिये की दुनियां को याद रहे. आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिलनी चाहिये.
#WATCH दिल्ली: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड में कोर्ट के फैसले पर मृतका की माँ, माधवी विश्वनाथन ने कहा, "हमने अपनी बेटी खो दी है लेकिन यह (फैसला) दूसरों के लिए भी एक निवारक के रूप में काम करेगा।, नहीं तो इनकी(दोषियों) हिम्मत और बढ़ जाती…" pic.twitter.com/9Uo5653a5J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
जिगिशा घोष हत्याकांड से मिले सौम्या की हत्या के सुराग
2008 में हुई सौम्या की मौत के बाद मचे बवाल के बीच दिल्ली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब वे एक आईटी एक्जीक्यूटिव जिगिशा घोष की हत्या के मामले में पड़ताल कर रहे थे. सौम्या की मौत के कुछ महीने बाद ही आईटी एक्जीक्यूटिव जिगिशा घोष की लाश फरीदाबाद में मिली थी. जिगिशा की मौत मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने रवि कपूर, अमित शुक्ला और बलजीत मलिक को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सौम्या विश्वनाथन की हत्या मामले के सुराग दिये,फिर दो औऱ आरोपी पकड़े गये और मामले का खुलासा हुआ.