Tuesday, March 11, 2025

IND VS PAK के लिए गुजरात में ख़ास तैयारी, जानिये कैसा रहा दोनों टीमों का इतिहास?

IND VS PAK वर्लड कप 2023 में आज यानी 14 अक्टूबर को क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है. जिसमें एक दूसरे की कट्टर विरोधी टीम भारत और पाकिस्तान खेल के मैदान में एक दूसर से भिड़ते देखा जायेगा. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होना है. जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई को लेकर और इस महा मुकाबले के लिए पूरा अहमदाबाद शहर छावनी में तब्दील हो चुका है.

दरअसल, शहर के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें टकराने वाली है. इस स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक यह मैच देखने के लिए मौजूद होंगे. ऐसे में अहमदाबाद शहर में क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम हर चौराहे पर नजर आ रहा है. सुरक्षा के लिहाज से सिक्योरिटी भी चाक-चौबंद नजर आ रही है. इससे पहले 5 अक्टूबर को खेले गए मैच में जहाँ इंग्लैंड और नूजीलैंड आपसे में भिड़े थे उस वक्त यही स्टेडियम आधे से ज्यादा खाली था. लेकिन इस बार स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद है. तो आइये आपको बतात हैं इस मैच के लिए अहमदाबाद में क्या क्या ख़ास तैयारियां की गई है.
वर्ल्ड कप में यह आठवीं बार होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. इससे पहले हुए सभी सात मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है.

आज का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां एक लाख से ज्यादा दर्शक मैच देख सकते हैं. अहमदाबाद में बीते दिन से ही दर्शकों का हुजूम सड़कों पर नजर आने लगा है.
इस मैच के लिए गुजरात पुलिस के साथ ही बम डिस्पोजल और एंटी ड्रोन यूनिट, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की भी तैनाती की गई है. NDRF और SDRF की टीमें भी ड्यूटी पर लगाई गई हैं. इन सभी सुरक्षा एजेंसियों के करीब 11 हजार से ज्यादा स्टाफ अहमदाबाद में ड्यूटी दे रहे हैं.
क्रिकेट का यह महा मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. डिजनी+हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी.
आज का मैच काली मिट्टी की बनी पिच पर खेला जाएगा, जो धीमी और टर्निंग विकेट हो सकती है. यानी स्पिनर्स को यहां अच्छी मदद मिल सकती है.
मैदान में पिछले कुछ दिनों से रात में औस देखी जा रही है. अगर आज भी ऐसा होता है तो बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम थोड़ी मुसीबत में पड़ सकती है.
आज अहमदाबाद में मौसम साफ रहेगा. यानी मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
आज के मैच में दोनों ही टीमों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इनकी स्क्वाड का कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है. यानी दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरती हुई नजर आएंगी.
जानकारी के लिए बता दें वर्ल्ड कप हेड टू हेड में जहां टीम इंडिया आगे है तो ओवरऑल टक्करों में पाकिस्तान टीम को लीड है. भारत और पाक के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें भारत के हिस्से 56 मैच आए हैं, जबकि पाकिस्तान को 73 मुकाबलों में जीत मिली है.
इस बार वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमें बराबरी की टक्कर वाली हैं. दरअसल, आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में भारत पहले और पाकिस्तान दूसरे पायदान पर काबिज है. दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत भी चुकी हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news