Monday, July 7, 2025

इस हफ्ते क्रिकेट प्रेमियों का होगा सुपर शनिवार, World Cup के मुकाबले में उतरेंगे भारत-पाकिस्तान

- Advertisement -

World Cup cricket 2023 भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दोनों देशों के बीच ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहती है. पूरी दुनिया में भारत और पाकिस्तान को बीच होने वाले World Cup क्रिकेट मैच के लिए रोमांच रहता है. इन्ही रोमांच को बनाये रखने के लिए इस बार ICC औऱ BCCI कुछ खास करने की तैयारी में हैं.

World Cup  मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची पाकिस्तानी टीम

14 अक्टूबर शनिवार को होने वाले World Cup महामुकाबले के लिए बाबार आजम की कप्तानी वाली  पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को डे -नाइट मुकाबला होगा .  मैच दोपहर 2 बजे शुरु होगा. भारत की टीम आज अफगानिस्तान के साथ दिल्ली में हो रहे मैच के बाद अहमदाबाद पहुंचेगी. ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं.

स्टेडियम में दर्शकों के लिए खास करने की तैयारी में BCCI

विश्वकप मुकाबले में शनिवार को भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला है , जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी  स्टेडियम में होगा.  अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टडियम एक लाख 30 हजार लोगों की क्षमता वाला स्टेडियम है. BCCI औऱ ICC को इस मैच को लेकर काफी उम्मीदें है इसलिए यहां भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी की तरह का कार्यक्रम कराने की तैयारी में है Bcci. दरअसल विश्वकप के पहले मुकाबले में  इंग्लैंड -न्यूजलैंड के बीच हुए मैचे के दौरान यहां ओपनिंग सेरेमनी होने वाली थी, लेकिन टिकटों की बिक्री कम होने के कारण BCCI ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया था. अब भारत और पाकिस्तान के महा मुकाबले से पहले एक बार फिर से BCCI यहां मेगा इवेंट कराने की तैयारी में है

INDIA PAKISTAN AHEMDABAD CRICKET MATCH
INDIA PAKISTAN AHEMDABAD CRICKET MATCH

ओपनिंग सेरेमनी में खाली रह गया था स्टेडियम

दऱअसल विश्वकप क्रिकेट का क्रेज देखते हुए  BCCI ने World Cup 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराने का फैसला किया था लेकिन  तमाम कोशिशों के बावजूद एक लाख 30 हजार की क्षमता वाला स्टेडियम केवल 10-12 हजार दर्शक की जुटा पाया. यहां तक कि बीजेपी ने महिलाओं के लिए खुद 30 हजार टिकटें खरीदी लेकिन फिर भी महिलाएं स्टेडियम तक नहीं पहुंची और स्टेडियम खाली रह गया.

दर्शकों को जुटाने के लिए मेगा इवेंट की तैयारी में BCCI

अब एक बाऱ फिर से रिस्क ना लेते हुए BCCI ने दर्शकों को जुटाने के लिए मेगा इवेंट कराने का प्लान किया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को होने वाले INDIA -PAKISTAN मैच के लिए ओपनिंग सेरेमनी की तरह ही कार्यक्रम किया जायेगा.

हलांकि भारतीय खिलाडियों ने अस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और शानदार तरीके से World Cup cricket 2023 का पहला बेहतरीन तरीके से चौके छक्के मार कर जीते हैं. ऐसे में भारतीय दर्शकों की उम्मीदें अपनी टीम से चौगुनी बढ़ गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news