नई दिल्ली : Chhatisgarh में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. केवल पांच सीट ऐसे हैं जिनपर मतदान की तारीख का ऐलान होने के बावजूद बीजेपी ने अब तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. इन पांच सीटों में से एक सीट है अंबिकापुर, जहां से वर्तमान सरकार के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव विधायक हैं. अंबिकापुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव की परंपरागत सीट रही है लेकिन बीजेपी ने अब तक इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. बीजेपी के इस कदम से सियासी हवाओं में कयासों के बाजार गर्म हैं. लोग कयास लगा रहे हैं कि ये क्या बीजेपी की कोई नई रणनीति का हिस्सा है ?
Chhatisgarh में टीएस सिंहदेव कर चुके हैं PM MODI की तारीफ
दरअसल पिछले कुछ समय से वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव अपनी ही बघेल सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं. कई बार बघेल सरकार में खुद को दरकिनार किये जाने की बातें कह चुके हैं. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी जब छत्तीसगढ़ आए तो उन्होंने खुले आम मंच से टीएस सिंह देव का नाम लेकर उनका मंच से जिक्र किया.
पीएम किसी के साथ भेदभाव नहीं करते – टीएस सिंह देव
दरअसल छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार बन रही थी तब छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्टेट के वारिस टीएस सिंह देव भी सीएम पद के उम्मीदवार थे. ढाई-ढ़ाई साल सीएम का फार्मूला फेल होने के बाद लगातार टीएस सिंह देव की तल्खी समय समय पर अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ दिखाई देती रही है. तल्खी ज्यादा बढ़ने के बाद दिल्ली में इसे लेकर बैठक हुई औऱ आलाकमान की तरफ से डिप्टी सीएम तय किये गये. इसके बाद ऐसा लगा कि टीएस सिंह देव मान गये हैं और मामला शांत हो गया लेकिन पिछले दिनों कई बार टीएस सिंह देव सार्वजनिक मंच से बीजेपी और पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं.
रायपुर में पीएम के कार्यक्रम के दौरान सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर टीएस सिंह देव मंच पर मौजूद थे. इसी कार्यक्रम के दौरान सिंह देव ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कभी छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव नहीं करते हैं.
It's disheartening to witness the blatant misuse of governance and politics by the country's Prime Minister. He expects me to abandon my manners and culture and adopt the behavior of the uncultured members of the BJP?
There exists a shared platform for government programs that… pic.twitter.com/czTUt7eeEP
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 1, 2023
Chhatishgarh में टीएस सिंह देव के खिलाफ पार्टी में विरोध
टीएस सिंह देव के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में पार्टी के अंदर ही सिंह देव के खिलाफ आवाजें उठने लगी. वहीं बीजेपी ने इसका फायदा उठाते हुए बिलासपुर के मंच से इस पर टिप्पणी भी कर दी. बिलासपुर में पीएम मोदी ने हाल ही में हुई सभा के दौरान कहा कि डिप्टी सीएम ने केंद्र की तारीफ क्या कर दी, उन्हें फांसी पर लटकाने की तैयारी शुरु कर दी गई है. पीएम का इशारा टीएस सिंह देव की तरफ था.
अगर देखा जाये तो इस समय टीएस सिंह देव बीजेपी के लिए एक उम्मीद की किरण हैं. छत्तीसगढ़ में वर्तमान समय में जो सीटों का गणित है उसके मुताबिक बेलतरा, बेमेतरा,पंडारिया, कसडोल जैसी सीटें पर बीजेपी की अंदरुनी खींचतान है लेकिन अंबिकापुर सीट पर बीजेपी ने अब तक उम्मीदवार क्यों नहीं उतारा है, ये लोग समझने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर इस सीट पर अब तक उम्मीदवार ना उतारने के पीछे वजह क्या है?