बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार जोरों पर है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन के लिए पहुंचे. चुनावी राज्यों में बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही थी. इसी परिवर्तन यात्रा के समापन के लिए पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर Bilaspur पहुंचे.
Bilaspur में PM Modi – अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो’
पीएम के स्वागत के लिए यहां Bilaspur बीजेपी ने विशाल जनसभा का आयोजन किया. इस विशाल जन सभा को पीएम ने संबोधित किया,जिसमें पीएम ने अपने भाषण के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जम कर हमले किये. पीएम मोदी ने Bilaspur में अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में एक नारे से किया…’अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो’
छ्त्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएम मोदी की विशाल जनसभा. पीएम मोदी ने जनसभा की तस्वीरें अपने वाट्शएप चैनल पर पोस्ट किया. एक तस्वीर स्वर्गीय मां जशोदा बेन के साथ भी … #PMModi #Bilaspur #Chhattisgarh pic.twitter.com/OtiJKoE7vH
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 30, 2023
छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय, बनेगी बीजेपी सरकार- PM MODI
इस नारे के साथ पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ी जनता को जय जोहार करते हुए कहा कि अब ये तय है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा. सीएम चेहरा ना होने के संदर्भ में पीएम ने कहा कि हमारा नेता केवल कमल है. हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हर सीट पर कमल नहीं खिलेगा.

सरकार बनते ही PSC घोटाले की करेंगे जांच-PM MODI
पीएम मोदी ने राज्य में कांग्रेस सरकार पर लग रहे PSC घोटाले का जिक्र करते हु एकहा कि प्रदेश में युवाओं के सीथ बघेल सरकार ने धोखा किया है, लेकिन मैं आपसे ये वादा करता हूं कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही घोटाले की जांच होगी और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में कुशासन का राज – PM MODI
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की बघेल सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में केवल घोटाले ही घोटाले हुए हैं. यहां जितनी योजनाएं चल रही है, सभी पर भ्रष्टाचार हावी है.छत्तीसगढ़ से अब कांग्रेस सरकार के हटने का समय आ गया है.पूरा प्रदेश कुशासन से त्रस्त है.
PM MODI ने दिलाया पूर्व पीएम अटलजी की याद
प्रधानमंत्री मोदी ने बिलासपुर की जनता को याद दिलाया कि अटल जी की सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया. भाजपा (BJP) ने छत्तीसगढ़ के लोगों के सामर्थ्य को समझा और एक अलग राज्य के रुप में इसे मान्यता दी. बिलासपुर में हाइकोर्ट और साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे का जोन है जो राजस्व के हिसाब से देश का सबसे बड़े रेलवे जोन में से एक है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी ने यहां साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की स्थापना की.
आपका सपना मेरा संकल्प- PM MODI
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके सपने का साकार करने के लिए मोदी कोई कोर कसर नहीं छोडेगा, आपका सपना अब मोदी का संकल्प है. पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आपको ये गारंटी देने आया हूं. अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में विकास के लिए समर्पित है.केंद्र की सरकार प्रदेश के लिए जो भी कुछ करती है, प्रदेश की कांग्रेस सरकार उसे फेल कर देती है. पीएम ने उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि इनके उप मुख्यमंत्री कहते हैं कि दिल्ली कभी अन्याय नहीं करती है.
महिला आरक्षण: जो वादा किया वो पूरा किया – PM MODI
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जो वादा किया उसे पूरा कर दिया है. लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित हो जायेंगी.जुस बिल को 30 सालो से लटका रखा थे उसे कानून बनावा दिया.पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जब से ये बिल पास हुआ है, वो नये नये खेल खेल रहे हैं.माताओं बहनों के बीच जागरुकता फैलने लगी है तो वे लोग फूट डालने में लग गये हैं. पीएम ने कहा कि अगर वो आपको तोड़ने की कोशिश करें तो टूटना मत.
योजनाओं को लागू नहीं कर रही है कांग्रेस सरकार- PM MODI
पीएम मोदी ने कहा कि हमने नल जल योजन चलाई, ताकि माताओं और बहनों तक सीधे नल से जल पहुंच सके लेकिन प्रदेस की कांग्रेस सरकार इस रोकने मे लगी हुई है.पीएम मोदी ने कहा कि अगर घऱ घर तक नल से जल पहुंचने लगा तो माताएं बहने मोदी मोदी करने लगेंगी.
हमारी सरकार ने अब तक 4 करोड़ लोगों के पक्के मकान दिये हैं, छत्तीसगढ़ में जब तक बीजेपी की सरकार राज्य मे रही , जब कर योजना चलती रही , जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई, सरकार ने इस योजना को रोक दिया.