दुमका में हाल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ बीजेपी ने आज न्याय एवं सुरक्षा यात्रा निकाली. जिसमें पीड़िता को इंसाफ दिलाने और आरोपियों को फांसी की सजा देने के मांग को लेकर झारखंड की पूर्व समाज कल्याण मंत्री एवं महिला बीजेपी नेता डॉ0 लुईस मरांडी के नेतृत्व में यह यात्रा सिदो कान्हू मुर्मू चौक से निकलकर इंडोर स्टेडियम तक पहुँची. न्याय एवं सुरक्षा यात्रा में शामिल महिलाएं आरोपी को फांसी देने के साथ साथ कई मांगो को लेकर तख्तियां लेकर चल रही थी.
सरकार और जेएमएम के स्थानीय विधायक बसंत सोरेन पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री डॉ.लुईस मरांडी ने कहा कि दुमका में दो बड़ी घटनाएं घट गई लेकिन स्थानीय विधायक पीड़ित परिवार को देखने तक नही पहुँचे और बयान देते है कि ऐसी घटनाएं होती रहती है. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है. वहीं मुख्यमंत्री का बयान कि ऐसी घटनाएं होती रहती है. दोनों भाई इस तरह का बयान देकर यहां की महिला बहनों के दिल मे चोट दिए है. ऐसी घटना अगर उनके परिवार के साथ होती तो वे क्या करते. उनकी प्राथमिकता महिला और जनता को सुरक्षित रखने का जिम्मेदारी होनी चाहिए. लेकिन उसे निभाने वो असफल रहे.
गौरतलब है कि दुमका नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले में बीते 23 अगस्त को एक नाबालिग लड़की को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया गया था. पीड़िता की 5 दिनों के बाद बीते 27 अगस्त को रांची रिम्स में मौत हो गयी थी. मामले में दो आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. वहीं इस घटना के कुछ ही दिन बाद यूनिवर्सिटी दिग्घी ओपी के अंदर श्रीअमड़ा गांव में एक आदिवासी नाबालिग लड़की की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली थी. इस मामले में भी पुलिस आरोपी अरमान अंसारी को जेल भेज चुकी है. अरमान अंसारी पर पीड़िता के साथ यौन शोषण कर हत्या का आरोप लगाया गया है.