नई दिल्ली : #AsianGames2023 में भारतीय महिला क्रिकेट प्लेयर्स ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास में नाम दर्ज लिया है. चीन में चल रहे #AsianGames2023 में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फायनल मुकाबला श्रीलंका के साथ था जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हरा दिया.#AsianGames2023 में भारत और श्रीलंका के बीच ये मैच चीन के हांगझोउ के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया.
The moment India became the Gold medalists of the #AsianGames Women’s T20I competition 🙌 pic.twitter.com/Sn8v4XgLFN
— ICC (@ICC) September 25, 2023
#AsianGames2023 :बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बनाये 116 रन
एशियन गेम्स के फाइनल में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 7 विकेट के नुकसान पर भारत ने 116 रन बनाये. भारत की शुरुआत हलांकि अच्छी नहीं रही. ओपनर शेफाली केवल 9 रन बनाकर आउट हो गई फिर स्मिति मंधाना और जेमिमा जेसिका ने अच्छी पारी खेली. 89 रन के स्कोर पर स्मिति मंधाना का विकेट गिरा. दोनों ने मिलकर टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया. फिर रिचा घोष 9 रन तो कप्तान हरमनप्रीत कौर केवल 2 रन पर आउट हो गई. वहीं जेमिमा जेसिका ने 42 रन बनाये.
AsianGames2023 में भारत ने श्रीलंका को दिया 117 रन का लक्ष्य
भारतीय टीम के 116 रन के जवाब में श्रीलंका की टीम केवल 97 रन ही बना सकी . भारतीय टीम की तरफ से टिटास साधू ने तीन विकेट लिये.श्रीलंका की ओर से पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केवल 14 रन भारतीय क्रिकेटर्स ने 3 विकेट झटक लिये. शुरु के तीनों विकेट तेज गेंदबाज टिटास साधू ने झटके . श्रीलंका की तरफ से हसिनी परेरा ने आक्रामक पारी खेली और श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी को 50 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. हसिनी परेरा को राजेश्वरी गायकवाड़ ने आउट किया. हसिनी परेरा 4 चौका और एक छक्के की मदद से 22 गेंद पर 25 रन बनाये .
भारतीय क्रिकेट टीम ने AsianGames में पहले प्रयास में ही जीता गोल्ड
एशियन गेम्स में ये पहला मौका है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले ही प्रयास में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास बना दिया है. इस मौके पर जेसिका ने कहा कि पिछले तीन साल हम लोगों ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है इसके बावजूद पहली बार गोल्ड जीतने वाली टीम का हिस्सा बनना बेहद खुशी दे रहा है.
RODRIGUES Jemimah Jessica from the Indian Women's Cricket Team said she was proud to win the gold medal 🇮🇳 #AsianGames #TeamIndia
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 25, 2023