Monday, December 23, 2024

PM-Adani रिश्ते पर Rahul Gandhi ने फिर बोला हमला, इस बार लगाए ये आरोप…

नई दिल्ली :  मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ राजस्थान समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर से जोर शोर के साथ प्रचार अभियान की शुरुआत हो गई है. एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में  रोड शो और जनसभाओं  को संबोधित कर रहे है तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी अपनी पार्टी की ओर से मोर्चा संभाला हुआ है. इन सभाओं में राहुल गांधी PM-Adani रिश्ते पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

Rahul Gandhi के निशाने पर PM-Adani

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित किया जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी PM-Adani पर जम कर निशाना साधा. सबसे पहले तो अपनी लोकसभा सदस्यता रद्द होने के मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने  केवल मोदी जी और अडानी PM-Adani के रिश्तों के बारे मे पूछा तो मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. राहुल गांधी ने मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार में एमपी – एमएलए सरकार नहीं चलाते हैं बल्कि कैबिनेट सेकरेट्रीज और सेक्रेटरीज सरकार चलाते हैं. सरकार में सचिव तय करते है कि पैसा कहां और किसके पास जायेगा.

जातीय जनगणना समाज का एक्सरे – Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि “भारत सरकार के 90 में से सिर्फ 3 सचिव OBC समाज के हैं..किसी को चोट लगती है तो डॉक्टर एक्स-रे कराने के लिए कहता है, जिससे पता चल सके कि कितनी चोट लगी है. जाति जनगणना हिंदुस्तान का एक्स-रे है. इससे पूरे देश को पता चलेगा कि OBC, दलित, आदिवासी, महिला कितने हैं. एक बार यह डेटा सामने होगा तो देश सबको साथ लेकर, सबको भागीदारी देकर साथ चल पाएगा.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news