NOIDA : Greater Noida के इंडिया एक्सपो ट्रेड सेंटर एंड मार्ट (India Expo Trade Center and Mart) में आज से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत हो रही है. उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो अपने मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. आज (21 सिंतबर) शाम महामहीम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगी. राष्ट्रपति की अगवाई सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे.
UP INTERNATIONAL TRADE SHOW में आज का कार्यक्रम
सीएम योगी एक्सपो मार्ट पहुंच चुके हैं. 3 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ट्रेड शो में पहुंचेंगी. राष्ट्रपति दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिये एक्सपो मार्ट पहुंचेंगी. दोपहर 3.45 से उद्घाटन समारोह शुरु होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा. आम लोगों का प्रवेश शाम 5 बजे से शुरु होगा. आम लोग शाम 5 बजे से 8 बजे तक यहां आ सकते हैं. वहीं अगले 4 दिन (22-25 सितंबर तक) आमलोगों के लिए एक्सपो में प्रवेश दोपहर 3 बजे से रात 8 तक होगा.
2 लाख से ज्यादा लोगों के UPITS में पहुंचने का अनुमान
UP INTERNATIONAL TRADE SHOW (UPITS) में पहले दिन दुनिया भर से करीब 500 विदेशी बायर्स पहुंचेंगे. इस पूरे आयोजन में 2 हजार से ज्यादा बड़े ब्रांड और एग्जिबिटर्स के स्टॉल लगे हैं. वहीं उम्मीद की जा रही है कि यहां अगले 4 दिन में 2 लाख से ज्यादा लोग एक्सपो को देखने आयेंगे.
उत्तर प्रदेश के पहले International trade show का आज शुभारंभ होने जा रहा है. देखिये उद्घाटन से पहले पहली झलक #upinternationaltradeshow #UPNews pic.twitter.com/wn6OL1krpx
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 21, 2023
यहां ODOP, MSME, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, ई कॉमर्स, हेल्थकेयर, डेयरी और इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य स्टाल लगाए गए है. ट्रेड शो में का फोकस प्रदेश के उत्पादकों को अंतराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने में मदद करना है . आयोजन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के उत्पादों के इंटरनेशनल प्रमोटर्स के साथ बिजनेस और इंपोर्ट एक्सपोर्ट को बढ़ाने पर ज़ोर देना है.

इस ट्रेड शो के जरिये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के बड़े उद्योगों से लेकर लघु उद्योगों तक को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचा कर अधिक से अधिक विस्तार देने की कोशिश में है और इसके जरिये 1 ट्रिलियन इकोनॉमी के सपने को साकार करने में जुटी है.
उत्तर प्रदेश का पहला ट्रेड शो प्रदेश की समृद्ध विरासत और व्यापारिक अवसरों से दुनिया को अवगत कराने के लिए तैयार ..
66 देशों के 2 हजार से ज्यादा एक्जीबिटर्स के साथ ट्रेड शो में ले रहे हैं हिस्सा
उत्तर प्रदेश के उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर #upinternationaltradeshow pic.twitter.com/7M1CbRiuYO— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 21, 2023
UP INTERNATIONAL TRADE SHOW पर पूरी जानकारी के लिए ये भी पढ़ें :-