नई दिल्ली : आखिरकार वो समय आ गया जब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल और तमाम सांसदों के साथ पुरानी संसद को गुडबाय बोल कर नई संसद में पहुंच गये हैं. संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पैदल चल कर नई संसद में पहुंचे. पैदल चलते हुए सभी सांसदों ने वंदे मारतम् का जयघोष किया.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और अन्य सांसद नए संसद भवन में प्रवेश करते हुए। pic.twitter.com/67AbxweDcI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
कांग्रेस ने संसद में संविधान की कॉपी के साथ प्रवेश
पुरानी संसद से निकल कर नई संसद पहुंचने पर कांग्रेस के कई नेता संविधान की प्रति के साथ नजर आये. संसद के गज द्वार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अधीर रंजन समेत तमाम नेता संविधान की प्रति के साथ फोटो शूट कराते दिखाई दिये.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, सांसद राहुल गांधी, गौरव गोगोई और अन्य लोग संसद के नए भवन में प्रवेश करते हुए। pic.twitter.com/V10wxc8mZ6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
नई संसद में प्रवेश के साथ ही पीएम ने किया सदन को संबोधित
नये सदन में प्रवेश करने के साथ ही पीएम मोदी ने सदन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पवित्र सेंगोल का जिक्र करते हुए कहा “आज जब हम नए संसद भवन में प्रवेश कर रहे हैं, जब संसदीय लोकतंत्र का ‘गृह प्रवेश’ हो रहा है, तब यहां पर आज़ादी की पहली किरण का साक्षी है और जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा – पवित्र सेंगोल – ये वो सेंगोल है जिसको भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू ने छुआ है …इसलिए हमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण अतीत से जोड़ता है.” पीएम ने कहा कि “अभी चुनाव तो दूर है,और जितना समय हमारे पास बचा है मैं पक्का मानता हूं कि यहां जो व्यवहार होगा ये निर्धारित करेगा कि कौन यहां बैठने के लिए व्यवहार करता है और कौन वहां बैठने के लिए व्यवहार करता है”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Today when we are entering the new Parliament building, when the 'grih pravesh' of Parliamentary democracy is taking place, the witness to the first rays of Independence and that which will inspire generations to come – the holy Sengol… pic.twitter.com/nmOP8guz1C
— ANI (@ANI) September 19, 2023
New Parliament में प्रवेश से पहले पुरानी संसद को मिला नया नाम
संसद की नई इमारत में जान से पहले आज पुरानी इमारत में सुबह से ही की कार्यक्रम हुए. सबसे पहले सुबह 9.30 बजे ग्रुप फोटोग्राफी हुई , फिर सुबह 11 बजे सेंट्रल हाल में सभी सांसद एकत्रित हुए. सांसदों के पीएम मोदी ने संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि अब जब संसद नई इमारत में स्थांतरित हो रही है तब पुरानी इमारत को इस तरह से खाली नहीं छोड़ना चाहिये, पीएम मोदी ने संसद की पुरानी इमारत को संविधान सदन का नाम दिया है.
#WATCH | Special Session of Parliament | PM Narendra Modi says, "I have a suggestion. Now, when we are going to the New Parliament, its (Old Parliament building) dignity should never go down. This should not be left just as the Old Parliament building. So, I urge that if you… pic.twitter.com/T8izb46MfO
— ANI (@ANI) September 19, 2023
भावी पीढ़ी के लिए तेजी से काम करने का समय – पीएम मोदी
सेंट्रल हॉल में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमृतकाल के 25 सालों में भारत को बड़े कैनवस पर काम करना होगा. हमारे लिए छोटे मुद्दों में उलझने का समय खत्म हो गया है, अब सबसे पहले भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा. देश को आगे बढ़ाने के लिए दिल होना चाहिये, पार्टियां इसके आड़े नहीं आती है.
#WATCH | Special Session of Parliament | PM Narendra Modi says, "Now, we have to walk towards being the best in the world in the manufacturing sector. I had said from the Red Fort – Zero Defect, Zero Effect. There should be no defect in our products and the process should not… pic.twitter.com/L9t49F8Y7H
— ANI (@ANI) September 19, 2023
संसद भवन पीएम मोदी में किया शाहबानों का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के भारत के संसद के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि ये वही भवन है जहां अंग्रेजों से सत्ता का हस्तांतरण हुआ. राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज को यहीं अपनाया गया, यहीं पर 4 हजार से ज्यादा कानून पास हुए, शाहबानो प्रकरण के कारण जो कुछ उलटी चाल चल पड़ी थी उसे मुस्लिम बहनों के न्याय दिलाने के लिए इसी संसद में कानून पास हुआ. इस सदन ने हमारी उस गलती को ठीक किया.
#WATCH | Special Session of Parliament | Prime Minister Narendra Modi says, "…Muslim mothers and sisters got justice because of this Parliament, law opposing 'triple talaq' was unitedly passed from here. In the last few years, Parliament has also passed laws giving justice to… pic.twitter.com/gnOY7JDtu3
— ANI (@ANI) September 19, 2023
सेंट्रल हॉल में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का संबोधन
सेंट्रल हाल में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिल्का अर्जुन ने बी सदन को संबोधित किया. खरगे ने भारतीय संसदीय इतिहास की गौरवशाली यात्रा को याद किया . इस मौके पर खरगे ने पीएम मोदी को इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उन्होंने अपने भाषण में पंडित नेहरु का भी जिक्र किया.
#WATCH | Special Session of Parliament: Leader of LoP in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge says "We have all gathered here today the commemorate the rich legacy of the Parliament of India in this historic Central Hall. It is in this very Central Hall that the Constituent Assembly… pic.twitter.com/qURMbGuQHo
— ANI (@ANI) September 19, 2023
ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: बीएसपी-एसपी महिला बिल के साथ-कहा-कोटा में कोटा नहीं होगा तब भी करेंगे समर्थन