Monday, January 26, 2026

Muzaffarpur boat accident: बच्चों को ले जा रही नाव नदी में डूबी,12 से अधिक बच्चे लापता

मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है. आज ही शहर में सीएम नीतीश कुमार SKMCH में बने पीकू वार्ड का उद्घाटन करने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचने वाले हैं, इससे पहले ही शहर में एक बड़ा हदासा हो गया है.बागमती नदी में स्कूली बच्चों से भरी एक नाव डूब गई है. बताया जा रहा है कि नाव में 30 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद 12 बच्चे लापता है. पूरे इलाके में अपरतफरी मची हुई है.घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास की है.

स्कूल जाने के लिए नाव पर जा रहे थे बच्चे

जानकारी के मुताबिक गुरुवार यानी सुबह बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जाने के लए अपने घर से निकले थे. बेनीबाद ओपी के मदुरपट्टी घाट  से चलते ही नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. अचानक चीख पुकार मच गई. उस समय 15 बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया , जबकि 12 बच्चे लापता बताये जा रहे हैं.

 आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही चौरो ओर हंगामा मच गया. इलाके का तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. बच्चों की तलाश की जा रही है. इस बीच पटना से सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के लिए निकल चुके हैं. आज उन्हें SKMCHC में बने पीकू वार्ड का उद्घाटन करना है.

Latest news

Related news