वाराणसी – ज्ञानवापी Gyanvapi परिसर में एएसआई सर्वे के मामले में कोर्ट का आदेश आ गया है, ASI ने सर्वे के लिए समय बढ़ाने की मांग की थी, ताकि परिसर का साइंटिफिक सर्वे अच्छी तरह से किया जा सके. इस मामले में आज कोर्ट का आदेश आ गया है. कोर्ट ने एएसआई को 4 हफ्ते का समय दिया है. ज्ञानवापी Gyanvapi परिसर में और 4 हफ्ते तक सर्वे का काम चलेगा. एएसआई ने कोर्ट से 8 हफ्ते का समय मांगा था. ASI को 6 अक्टूबर को अदालत में सर्वे रिपोर्ट दाखिल करनी है.