नई दिल्ली : हमारे देश में 5 सितंबर का दिन पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr.Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है. हर साल इस दिन पर देश शिक्षको को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है. इस साल भी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में अपने आवास पर देश भर क उन शिक्षकों से मुलाकात की जिन्हें उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पीएम मोदी ने इन शिक्षकों से साथ काफी देर तक बातचीत की और छात्रों के भविष्य निर्माण में उनकी भूमिका के लिए उनकी सराहना भी की . प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacted with the winners of the National Teachers’ Award 2023 in Delhi. (04.09) pic.twitter.com/I1JtqWCKd7
— ANI (@ANI) September 5, 2023
छात्रों को संस्कृति और विरासत के बारे में शिक्षित करना जरुरी- #शिक्षक_दिवस पर PM MODI
पीएम मोदी ने जमीनी स्तर पर काम करने वाले इन शिक्षकों से कहा कि बच्चों के जमीनी स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वालो के बारे में शिक्षित करना और उन्हें प्रेरित करने पर जोर देना चाहिये. पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों को अपनी स्थानीय विरासत, अपने इतिहास के बारे ने जानने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिये. देश की विविधता और संस्कृति का जश्न मानये, ताकि बच्चे अपने राष्ट्र की विविधता और संस्कृति की विशेषता को समझ सकें
21 वी सदी विज्ञान प्रौद्योगिकी की सदी- #शिक्षक_दिवस पर PM MODI
प्रधानमंत्री मोदी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी की बात करते हुए चंद्रयान की सफलता के बारे में बात की और कहा कि 21वीं सदी प्रौद्योगिकी की सदी है. इसके लिए युवाओं को कुशल और भविष्य के लिए तैयार करें.
यूज एंड थ्रो नहीं, रिसाइक्लिंग पर रहे जोर- #शिक्षक_दिवस पर PM MODI
प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षको के साथ मिशन लाइफ की बात की और पर्यावरण के अनुसार जीवन शैली कैसी हो, इसपर चर्चा किया. उन्होंने कहा कि हमें यूज एंड थ्रो की संस्कृति की जगह पर रिसाइक्लिंग पर जोर देना चाहिये. इस दौरान कई शिक्षकों ने भी अपनी बात रखी , उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे कैसे देश चल और दौड़ नहीं रहा है बल्कि उड़ रहा है . कुछ शिक्षकों ने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हुए स्कूलों में आयोजित होने वाले स्वच्छता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी .
ये भी पढ़ें :-