Friday, July 4, 2025

‘हिंदू धर्म को खत्म करना चाहती है I.N.D.I.A गठबंधन’, सनातन के अपमान पर भड़के केंद्रीय मंत्री Giriraj singh

- Advertisement -

तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे और राज्य के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसके बाद बीजेपी नेताओं समेत कई लोग उनकी निंदा कर रहे हैं. उदयनिधि ने कहा है कि सनातन धर्म डेंगू और मलेरिया के है. अब उनके इसी बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह Giriraj singh का बड़ा बयान सामने आया है. गिरिराज सिंह Giriraj singh ने कहा है कि-मैं तो यही पूछना चाहता हूं कि, मुंबई में जो मीटिंग हुए है उसके बाद क्या नीतीश और लालू ने उसका प्रवक्ता स्टालिन के बेटे को बनाया. जो वो बोल रहे हैं सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए.

गिरिराज सिंह Giriraj singh ने कहा कि लगता है स्टालिन की बेटे के योजना के तहत ही बिहार में भी जो हिंदुओं के धार्मिक त्योहार है उसकी छुट्टियां को रद्द किया है. लालू और नीतीश को इसका जवाब देना पड़ेगा कि आपने ही यह निर्णय लिया है कि मोदी जी का गला पकेंडे, मोदी जी के गर्दन को दबोचे. आप ऐसे शब्दों का जब चाहे तब प्रयोग करें. लेकिन बिहार के जनता और देश की जनता को बताएं कि हिंदू धर्म को खत्म कर देना ही विपक्षी गठबंधन का एजेंडा है. यह बातें आप चाहें तो स्टालिन के बेटे के मुंह से बुला दे या फिर बिहार में छुट्टियां रद्द कर दें. यह साजिश अब देश का हिंदू बर्दाश्त नहीं करेगा और लालू प्रसाद यादव आपकी नौटंकी नहीं चलेगी. हिंदुओं को जात में बांट करके आप अपनी राजनीति करना चाहते हैं लेकिन आज आपसे हर एक हिंदू जवाब मांगेगा.

वहीं बिहार भाजपा के नेता विरोधी दल विजय सिन्हा ने कहा कि- महागठबंधन का मतलब साफ है यह नेपोटिज्म वाली पार्टी, इसका मकसद इस्लामी तुष्टीकरण को बढ़ावा देना है. I.N.D.I.A का फुल फॉर्म इस्लामिक तुष्टिकरण नेपोटिज्म डिस्ट्रक्टिव इटालियन एलाइंस है. इस एलायंस के लोग क्या कर रहे हैं सनातन का अपमान करना तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के लड़के को शोभा नहीं देता.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news