Thursday, February 6, 2025

Udayanidhi के सनातन धर्म की तुलना डेगू मलेरिया से करने पर बवाल,शिकायत दर्ज. कांग्रेस ने किया किनारा

नई दिल्ली   आल इंडिया अन्नाद्रमुक के नेता उदयनिधि (Udayanidhi) के सनातन धर्म की तुलना डेंगु मलेरिया कोरोना से करने वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है. देश भर से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है.

उदयनिधि(Udayanidhi) स्टालिन का बयान

तमिलनाडु की स्टालिन सरकार में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि ने शनिवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया. उदयनिधि ने एक कार्यक्राम के दौरान लोगों के संबोधित करते हुए कहा कि “ कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उसे सीधे खत्म करना पडता है जैसे डेंगू मलेरिया कोरोना, हमें इन्हें खत्म करना है. इसी तरह से सनातन धर्म का केवल विरोध करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इसे खत्म करना चाहिये ”

उदयनिधि के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज

तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान से लोग गुस्से में है और उदयनिधि की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के एक वकील विनीत जिंदल ने उदयनिधि  के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है

 इसाई मिशनरियों से खरीदा हुआ है Udayanidhi के विचार- बीजेपी

उदयनिधि के इस बयान की चौतरफा निंदा हो हो रही है. बीजेपी ने इसे इंडिया एलायंस से जोड़ते हुए कहा कि इसका गठन ही सनातन धर्म को खत्म करने के लिए हुआ है.

द्रमुक नेता के बयान का तीखा जवाब देते हुए बीजेपी के तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई ने सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स पर लिखा “गोपालपुरम परिवार का एकमात्र संकल्प राज्य जीडीपी से परे धन जमा करना है. थिरु @Udhaystalin, आप, आपके पिता या उनके या आपके विचारक के पास ईसाई मिशनरियों से खरीदा हुआ विचार है और उन मिशनरियों का विचार अपनी दुर्भावनापूर्ण विचारधारा को दोहराने के लिए आप जैसे ******* को विकसित करना था. उदयनिधि पर और कटाक्ष करते हुए उन्होंने पोस्ट किया, “तमिलनाडु आध्यात्म की भूमि है. सबसे अच्छा जो आप कर सकते हैं, वह है इस तरह के कार्यक्रम में माइक पकड़ना और अपनी निराशा व्यक्त करना”

केद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का तीखा हमला

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि ‘ मैं तो यही पूछना चाहता हूं कि, मुंबई में जो मीटिंग हुआ है उसके बाद क्या नीतीश और लालू ने उसका प्रवक्ता स्टालिन के बेटे को बनाया ,जो वो बोल रहे हैं सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए. गिरिराज सिंह ने इसे बिहार सरकार के छुट्टियों के खत्म करने फैसले से जोड़ते हुए कहा कि  शायद इसी विचार धारा के तहत बिहार में  सरकार ने सभी हिंदु पर्व त्योहारों पर छुट्टियां रद्द कर दी है .

BJP MINISTER GIRIRAJ SINGH ON UDAINIDHI SANATANA DHARMA STATEMENT
BJP MINISTER GIRIRAJ SINGH ON UDAINIDHI SANATANA DHARMA STATEMENT

सोशल मीडिया पर भी इस उदयनिधि के इस बयान को लेकर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर आज एक ट्रेंड भी चल रहा है – “उदयनिधि को गिरफ्तार करो“

 कांग्रेस ने बयान से किया किनारा

उदयनिधि के बयान से किनारा करते हुए मुंबई में कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि  “हमारा रुख स्पष्ट है. कांग्रेस न तो टिप्पणी करती है और न ही किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने में विश्वास करती है. हम किसी और के बयान की जिम्मेदारी नहीं ले सकते, लेकिन हमने अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से व्यक्त की है.”

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news