One Nation One Election के लिए बनी high power committee में अधीर रंजन चौधरी का शामिल होने से इंकार,गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

0
281
ADHIR RAJNAH CHOUDHARY ON high power committee
ADHIR RAJNAH CHOUDHARY ON high power committee

नई दिल्ली    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने One Nation One Election के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई हाई पॉवर कमिटी (High Power Committee) में शामिल होने से इंकार कर दिया है. इस मामले में अधीर रंजन ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र भी लिखा है . अधीर रंजन ने  High Power Committee को  संवैधानिक रुप से गलत बताते हुए पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली समिति का सदस्य बनने से इंकार कर दिया है.

High Power Committee :अधीर रंजन चौधरी का इंकार

लोकसभा में विपक्ष के  नेता अधीर रंजन चौधरी के मुताबिक सरकार ने जो कमिटी बनाई है वो ना तो व्यवहारिक है और ना ही तर्क संगत. अधीर रंजन ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि राज्य सभा में नेता विपक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे को इस कमिटी में ना रखना लोगतंत्रिक व्यवस्था का अपमान है . साथ ही ये कमिटी तब बनाई गई है जब लोकसभा के चुनाव पास आने वाले हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने गृहमंत्री शाह को लिखे पत्र में कहा कि मेरे पास इसमें शामिल होने इंकार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन,High Power Committee बनी

केंद्र सरकार ने देश मे ‘एक देश एक चुनाव’ के संबंध में विचार के लिए शनिवार को हाइपावर कमिटी बनाने की घोषणा की. इस कमिटी में आठ सदस्य शामिल किये गये . पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस कमिटी के अध्यक्ष बनाये गये हैं, वहीं इस कमिटी में गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी,  गुलाम नबी आजाद, एन के सिंह. संजय कोठारी , संविधानविद सुभाष कश्यप और वरिष्ठ वकील हरीशे साल्वे शामिल हैं .

ये कमिटी एक देश एक चुनाव के संभावनाओं को तलाशने की कोशिश करेगी. अगर ऐसा होता है तो आगामी लोकसभा चुनाव के साथ सभी राज्यों में विधानसभा  चुनाव कराये जायेंगे. ऐसे में वर्तमान मे बनी सभी राज्य सरकारें बर्खास्त कर दी जायेंगी और फिर नये सिरे से चुनाव होगा. विपक्ष सरकार के इस कदम का जोरदार विरोध कर रहा है. वहीं मोदी सरकार ने इसी महीने की 18 तारीख से 22 तारीक तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है.