लॉस एंजिल्स : ट्वीटर से नाम बदलने के बाद X बने सोशल मीडिया पर अब जल्द ही ऑडियो वीडियो कॉल Audio Vedio Call सुविधा शुरु होने वाली है. X के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने आज एक पोस्ट के जरिये ये घोषणा की है कि X पर जल्द ही ये फीचर शुरु किये जायेंगे. वाट्सऐप, फेसबुक की तरह अब इसके जरिये भी लोग ऑडियो और वीडियो कॉल Audio Vedio Call कर पायेंगे.
Audio Vedio Call सुविधा देंगे एलोन मस्क
यह सुविधा एंड्रॉइड,आईओएस, पीसी और मैक के साथ उपलब्ध होगी. मस्क ने X पर रोचक जानकारी देते हुए बताया है कि यहां कॉल बिना किसी फोन नंबर के भी किया जा सकता है.
Video & audio calls coming to X:
– Works on iOS, Android, Mac & PC
– No phone number needed
– X is the effective global address bookThat set of factors is unique.
— Elon Musk (@elonmusk) August 31, 2023
X पर ऑडियो वीडियो कॉलिंग सुविधा होगी शुरु-Elon Musk
शुरुआती जानकारी के मुताबिक X के स्क्रीन में बाई ओर डीएम और आडियो वीडियो कॉल के फीचर जोड़े जायेंगे.
प्रीमियम ग्राहकों को विशेष सुविधाएं-Elon Musk
25 अगस्त को किये गये एक पोस्ट में एलॉन मस्क ने X प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को आडियो-वीडियो सुधारों के नियम के बारे में बताया था.X ने अपने प्रिमियम ग्राहकों को 2 घंटे लंबा वीडियो और आडियो पोस्ट करने की सुविधा देने का ऐलान किया. इसमें मोबाइल से गुणवत्ता के साथ लाइव प्रसारण, इंड्रॉयड और आइओएस पर इमर्सिव वीडियो प्लेयर और होस्टिंग की अनुमति भी शामिल है.
stopping by to tell you about the video & media improvements we’ve shipped so far
more to come 🎥🎙️
– long videos—Premium subscribers can post up to 2h of 1080p or 3h of 720p
– media studio (https://t.co/eosRvQ5sjD) is now available to all X Premium subscribers
– ability to…— X (@X) August 25, 2023