Friday, November 22, 2024

शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को कोई ऐसा Gift भी देता है क्या,कहां से आया ये Gift ?

कोलकाता(पश्चिम बंगाल) :  जैसे ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है वैसे ही बेवकूफी की कोई लिमिट नहीं होती. इसको साबित किया है पश्चिम बंगाल के पूर्व टीएमसी नेता रियाजुल हक ने. रियाजुल ने अपने मैरेज एनिवर्सरी पर पत्नी को एके 47 राइफल गिफ्ट Gift किया है.

Gift में AK47 राइफल

इसमें कोई शक नहीं की शादी की सालगिरह वो भी पहली सालगिरह खुशी का मौका होता है लेकिन खुशी में कोई पागल हो जाए तो फिर क्या कहना. हर कोई इस मौके पर अपनी पत्नी को या फिर पति को गिफ्ट Gift देता है लेकिन मैरेज एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी को राइफल कौन गिफ्ट Gift करता है. और हद तो ये हो गई कि एके47 राइफल गिफ्ट Gift करने के बाद उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. तस्वीर में  टीएमसी के पूर्व नेता रियाजुल की पत्नी सबीना यास्मीन एके 47 राइफल को लेकर पोज देती हुई दिख रही है.

सोशल मीडिया पर डाली तस्वीर

सोशल मीडिया पर फोटो डालते ही बवाल मच गया. दरअसल एके47 राइफल भारत में प्रतिबंधित हथियार है. इसको रखना गैर कानूनी है. इस राइफल का इस्तेमाल केवल सुरक्षा बल के लोग कर सकते हैं कोई आम आदमी नहीं. इसके बावजूद कोई नेता एके47 कैसे खरीद सकता है.अगर ऐसा है तो ये जुर्म है और इसकी सजा मिलनी चाहिए. जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा रियाजुल ने तस्वीर सोशल मीडिया साइट से डिलिट कर दिया और बताया कि एके47 राइफल असली नहीं नकली राइफल है यानी ट्वाय गन है.अब सच्चाई क्या है ये तो पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news