बक्सर
भाई बहन के पवित्र स्नेह का पर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. देश भर में Raksha Bandhan का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जायेगा लेकिन बिहार के बक्सर में माडवाड़ी संघ की महिलाओं ने एक दिन पहले ही राखी बांध कर जिले की महिलाओं को एक नया उपहार दिला दिया है.
Raksha Bandhan पर महिलाओं ने पुलिस पदाधिकारियों को बांधी राखी
बक्सर के मारवाड़ी महिला संघ ने रक्षाबंधन का पर्व एक दिन पहले ही मना लिया है. यहां की महिलाओं ने त्योहार के मौके पर ड्यूटी पर तैनात रहने वाले जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ये कहते हुए राखी बांधी की उनके रहते ये भाई अपनी बहन की कमी महसूस नहीं करेंगे.
महिला मारवाड़ी महिला संघ की अध्यक्ष सरिता गोयल के मुताबिक रक्षाबंधन पर्व में बहुत से पुलिस पदाधिकारी भाई अपने बहनों के पास राखी बनवाने नहीं जा पाते हैं, जिसकी कमी उनको हमेशा खलती है. इस कमी को दूर करने के लिए मारवाड़ी महिला संघ ने पुलिस पदाधिकारी के साथ रक्षांधन पर्व माया है.
Raksha Bandhan पर पुलिस पदाधिकारियों से मांगा अनोखा गिफ्ट
रक्षा बंधन के त्योहार पर परंपरा है कि बहनें अपने भाइयों की सलामती के लिए रक्षासूत्र बांधती है और बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं. इसी परंपरा के तहत बक्सर माड़वाड़ी महिला संघ की महिलाओं ने पुलिस पदाधिकारियों से गिफ्ट में अपने जिले की महिलाओं से लिए सुरक्षा की मांग लिया है. रक्षा बंधन के पवित्र मौके पर जिले के एसपी मनीष कुमार और होमगार्ड के डीएसपी ने माड़वाड़ी संघ की महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनके रहते महिलाओं को कभी असुरक्षित महसूस करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. पुलिस के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मारवाड़ी महिला संघ की महिलाओं को आश्वासन दिया कि पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी सदैव महिलाओं की रक्षा के लिए तत्पर रहैंगे.
आमतौर पर लोग उपहार में कोई सामान मांगते हैं लेकिन बक्सर की इन महिलाओं की मांग ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या कानून व्यवस्था की हालत इतनी खराब हो गई है कि महिलाओं को रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार पर उपहार के तौर पर पुलिसकर्मियों से अपने लिए सुरक्षा का आश्वासन मांगना पड़ रहा है.