Sunday, July 6, 2025

Laloo Yadav के बैडमिंटन खेलने और CBI की याचिका पर बोले Tejashwi Yadav-‘बीमार व्यक्ति क्या कुछ कर ही नहीं सकता ?’

- Advertisement -

आरजेडी प्रमुख लालू यादव (LALOO YADAV )के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर लालू यादव के सुपुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या बीमार होने का मतलब ये है कि सभी को अस्पताल में ही रहना चाहिये. अपने पिता की जमानत के खिलाफ सीबीआई के सुप्रीम कोर्ट जाने के मामले में पूछे गये सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव बीमार हैं और ताउम्र मेडिकेशन पर रहेगे. डाक्टर्स भी सलाह देते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम जरुरी है. डॉक्टर की सलाह पर व्यायाम के लिए बैंडमिंटन कोर्ट में गये थे. वो कोई खेल नहीं खेल रहे थे, बस हाथ आजमा रहे थे. तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि बीमार आदमी को क्या अस्पताल में ही रहना चहिये?

लालू यादव के बैडमिंटन खेलने पर सवाल

दरअसल इन दिनों लालू यादव का बैडमिंटन खेलना राजनीतिक चर्चा का विषय बना गया है. आरजेडी प्रमुख लालू यादव को चारा घोटाले में लंबी सजा हुई है. अलग-अलग मामलों में सभी को मिलाकर अबतक कम से कम 32.5 साल की सजा हुई है. लालू यादव अब तक संयुक्त बिहार चारा घोटाले में 5 मामलों में दोषी करार दिये गये है, जिसमें 3.5 साल से लेकर 14 साल तक की सजा हुई है. सभी मामलों को मिलाकर लालू यादव को 32.5 साल की सजा हो चुकी है. इनमें से लालू यादव ने तीन साल 8 महीने (42 महीना) की सजा काट ली है.

लालू यादव अपनी किडनी के इलाज के लिए अप्रैल 2022 से जमानत पर है. पहले एम्स और फिर सिंगापुर से इलाज वापस लौटे हैं. हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और फिलहाल पटना में स्वास्थ लाभ कर रहे हैं.

इलाज कराकर वापस लौटने के बाद लालू यादव लगातार राजनीतिक बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं. बिहार सीएम नीतीश कुमार की अगवाई से बन रहे I.N.D.I.A I गठबंधन के संगठित करने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. हाल के दिनों में इस गठबंधन में अलग-अलग पार्टियों को जोड़ने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं.

 सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

लालू प्रसाद यादव के बैडमिंटन खेलने वाले वीडियो के वायरल होने के कुछ दिन के बाद ही सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव की जमानत रद्द करने के लिए याचिका लगाई है. सीबीआई ने अपनी याचिका में दलील दी है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका रद्द की जाये. सीबीआई की अपील पर अब सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news