दिल्ली
हाल में संपन्न विधानसभा कार्यवाही के दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल पर आप नेताओं द्वारा लगाया गया आऱोप भारी पड सकता है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस मामले पर कई नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा के कार्यावाही के दौरान आम आदमी पार्टी ने नेताओं ने आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन रहते हुए गलत तरीके से पुराने नोटों को नए में बदलवाया गया और इसमें 1400 करोड़ का घोटाला हुआ.
इस मामले पर अपने उपर आरोप लगने के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपने वकील के जरिए आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी, दुर्गेश पाठक,सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और जैस्मीन शाह को लीगल नोटिस भेजा है. उपराज्यपाल ने इस नोटिस में आपत्ति जाहिर की गई है.