Monday, December 23, 2024

नागपंचमी पर बिहार में भी भड़की हिंसा, महाबीरी झंडा यात्रा पर हुआ पथराव!

बिहार इन दिनों अपराध का गढ़ बना हुआ है. इस बीच दो बड़ी घटनाओं से जुड़ी खबर बिहार से सामने आई है. पहली घटना मोतिहारी से सामने आई है. और दूसरी बगहा से. जहाँ नागपंचमी के मौके पर निकाले गए महाबीरी झंडा में  दो पक्षो के बीच झड़प हो गई. जिसमें आधा दर्जन लोग और कई पुलिस कर्मी भी घायल होए. झड़प की दिल दहलाने वाली तस्वीरें भी सामने आई है.

आपको बता दें की मोतिहारी जिले के दरपा थाना छेत्र के पिपरा गांव से महाबीरी झंडा का जुलुस निकाला जा रहा था. जिसमें गाजे बाजे के साथ लाठिया भांजते लोग निकल रहे थे. तभी गांव में ही एक पक्ष से कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलुस पर ईंट पत्थर चला दिया. जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया. देखते देखते एक दूसरे पर लाठिया चलनी शुरू हो गई. यह पूरी घटना पुलिस के समक्ष घटित हुई. जिसमें एक पुलिस कर्मी को चोट भी लगी साथ ही इस हंगामे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. हलाकि पुलिस तत्परता के कारण हंगामे पर काबू पा लिया गया. वहीं इस मामले में पुलिस असामाजिक तत्वों को चिन्नहित कर आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है.

दुसरी घटना बगहा की है जहां महीवीर झंडा को लेकर लोगों में उत्साह था लोग हनुमान जी के झंडा को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों से निकलकर रोड पर झंडा को लहराते हुए जुलूस के साथ निकल पड़े। इसी बीच बगहा के रतन माला के पास महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई और महावीरी आखाड़ा का विरोध करने पर एक पक्ष भड़क उठा तब लोगों ने जमकर किया हंगामा, जहां जमकर तोड़फोड़ करने के साथ साथ रोड पर पत्थर भी फेंके गए और लोगो के घर को तोड़ना शुरू हो गया.

पथराव में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए इस पथराव में कई सुरक्षा बलों को भी चोटें आई हैं. पथराव में एक पत्रकार को भी चोट आई है. उसके बाद सभी ज़ख्मियों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज हो रहा है.

घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस की बल तैनात कर दी गई है. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती हो गई है जहां पुलिस मामले को शांत कराने में लगी हुई है. आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह बगहा के अनुमंडल पदाधिकारी भी लोगों को शांत करने में लगी हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news