Thursday, December 12, 2024

BJP Meeting : केंद्रीय चुनाव समिति और घोषणा समिति का गठन, MP-CG के बाद राजस्थान के लिए योजना तय

जयपुर   जयपुर में बीजेपी वर्किंग कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक (BJP Meeting) के बाद केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति और घोषणापत्र समिति  का गठन कर लिया है और इसकी घोषणा भी कर दी गई है.

BJP Meeting में राजस्थान के लिए चुनावी रणनीति तय

बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व लगातार उन राज्यों पर ज्यादा फोकस डाल रहा है जहां बीजेपी की सरकार नहीं. राजस्थान उनमें से एक है. केंद्रीय नेतृत्व ने आज की बैठक BJP Meeting में राजस्थान के लिए खास रणनीतियां बनाई जिसके तहत बीजेपी पूरे प्रदेश में ‘परिवर्तन यात्रा’  निकालने जा रही है. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बैठछक खत्म होने के बाद बताया कि ये तय किया गया है कि परिवर्तन यात्रा के जरिये बीजेपी राजस्थान की जनता को गहलौत सरकार के बारे में जागरुक करेगी .इसके लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है. प्रल्हाद जोशी ने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान की जनता बीजेपी को जनादेश देगी’.

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ के लिए भी रणनीति तय

राजस्थान के लिए रणनीति बनाने से पहले बुधवार की शाम को दिल्ली में बीजेपी की एक बड़ी बैठक BJP Meeting हुई जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए चुनावी रणनीति तय की गई. बैठक BJP Meeting में पीएम मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. इस बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर विचार किया गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा की सभी सीटों को चार केटेगरी-A ,B, C, D में बांटा गया.  अब पार्टी कैटेगरी के हिसाब से रणनीति का कार्यान्यवन करेगी.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने  सीटों की कैटेगरी बनाई

जानकारी के मुताबिक बुधवार को हुई बैठक में सबसे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से C और D कैटेगरी की 27 पर विचार किया गया. इनमें से 22 सीटों के सी केटेगरी र 5 सीटों को डी कैटेगरी में रखा गया है. इन सीटों को कमजोर सीटों की कैटेगरी मे रख गया है.

लोकसभा चुनाव से पहले 6 राज्यों के विधानसभा चुनाव  बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती हैं.  इन पांच राज्यों में से केवल मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है. छत्तीसगढ, राजस्थान में कांग्रेस,तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है. जाहिर तौर पर इन राज्यों के चुनाव परिणाम आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. यही कारण है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व लगातार बैठकें कर इन राज्यों के लिए रणनीतियां तय कर रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news