Monday, January 26, 2026

Bihar Crime:समस्तीपुर में SHO को गोली मारी गई,इलाज के दौरान हुई मौत, BJP ने कहा देश शर्मसार

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला समस्तीपुर से सामने आया है.यहां पशु चोरी/तस्करी करने वाले बदमाशों ने SHO को ही अपना निशाना बना लिया. चोरी का मामला सुलझाने वाले एसचओ को गोली मारी

मोहनपुर SHO नंद किशोर यादव को मारी गोली

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी थाना में पोस्टेड एसएचओ नंद किशोर यादव को बदमाशों ने सोमवार देर शाम उस समय गोली मार दी जब वो भैंस चोरी के मामले को निबटा कर चोरों को गिरफ्तार कर वापस लौट रहे थे. इलाज के दौरान नंद किशोर यादव की आज मौत हो गई. नंद किशोर यादव के सिर में गोली लगी थी.

मोहनपुर में भैंस चोरी को सुलझा कर लौट रहे थे SHO

दरअसल समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी इलाके में पिछले कुछ दिनों से भैंस चोरी की घटनाएं तेजी से हो रही थी. जांच के दौरान ये जानकारी सामने आई कि नालंदा का एक गिरोह इन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.सूचना पर कार्रवाई करते हुए नंद किशोर यादव ने  छापेमारी की और कई भैंस बरामद कर लिये, चोर भी पकड़े गये. जिस समय नंद किशोर यादव मामले को निबटा कर वापस लौट रहे थे, उसी समय उन्हें ये जानकारी मिली कि दलसिंहसराय में कुछ चोर छिपे हुए हैं. नंद किशोर यादव दलसिंह सरया में छापेमारी करने चले गये.

 अंधेरे का फायदा उटाकर बदमाशों ने किया फायरिंग

मोहनपुर थाना प्रभारी नंद किशोर यादव जब दलसिंहसराय की  ओर छापेमेरी करने जा ही रहे थे उशी समय  8-10 बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर  उनके उपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी. कई राउंड गोलियां चलाई गई. इस दौरान गोली SHO नंद किशोर यादव के सिर में लगी. गंभीर हालत में उन्हें तत्काल दलसिंहसराय अस्पताल ले जाया गया . दलसिंह सराय के अस्पताल में ही इलाज के दौरान   उनकी मौत हो गई.

थाना प्रभारी पर फायरिंग की घटन ाके बाद पुलिस महकमें में खलबली मची है. बिहार पुलिस ने  SDPO दिनेश पांडे के नेतृत्व में  टीम बनाई हो जो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा -लोकतंत्र शर्मशार

बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार के पर हमला बोल दिया है.  सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार  सीएम से लेकर प्रशासन तक सब बीमार है. यहां पुलिस वालों की हत्या हो रही है. ये लोकतंत्र को शर्मसार करने का दिन है

Latest news

Related news